comscore

Meta ने #MadeonReels प्रोग्राम किया लॉन्च, ब्रांड को कारोबार बढ़ाने में मिलेगी मदद

मेटा (Meta) ने #MadeOnReels नाम का प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस पहल के जरिए कंपनी ब्रांड्स की कारोबार बढ़ाने में मदद करेगी। इस प्रोग्राम के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: May 09, 2023, 08:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • मेटा (Meta) ने #MadeOnReels पहल की शुरुआत की है।
  • कंपनी का मकसद ब्रांड के कारोबार को बढ़ाना है।
  • इस प्रोग्राम से भारत में मजबूद डिजिटल एडवरटाइजिंग का स्ट्रॉन्ग इकोसिस्टम तैयार होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reels को भारत में लॉन्च हुए लगभग तीन साल हो चुके हैं और इसका चलन इस कदर बढ़ गया है कि अब यह लोगों के लिए मनोरंजन से लेकर विज्ञापन देने तक के एक जरिया बन गया है। अब अलग-अलग वर्टिकल के ब्रांड भी अपने कारोबार में रील का इस्तेमाल करके लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं। यही कारण है कि मेटा (Meta) ने #MadeOnReels नाम का प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिससे देश में विज्ञापन देने वाले ब्रांड्स को बिजनेस बढ़ाने में सपोर्ट मिलेगी। news और पढें: Instagram का नया पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लीक, मिलेंगे ऐसे फीचर्स जो पहले कभी नहीं देखे

मेटा के मुताबिक, इस नए प्रोग्राम को स्टार्ट करने का मुख्य उद्देश्य रील विज्ञापन के माध्यम से ब्रांड्स को कारोबार बढ़ाने में मदद करना है। इसके लिए कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Cadbury Dairy Milk Silk, Meesho, Navi, Maruti Nexa, Snitch, Amazon Prime Video और Tanishq जैसे लीडिंग ब्रांड के साथ मिलकर काम किया था। news और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे

ब्रांड्स को मिलेगा हर तरह का सपोर्ट

कंपनी के अनुसार, नए प्रोग्राम के तहत कुछ चुनिंदा ब्रांड्स को चुना जाएगा और मेटा की तरफ से उन्हें क्रिएटिव व प्रोग्राम सपोर्ट दी जाएगी। इस पहल में Niharika NM, Barkha Singh, RJ Karishma, Ayush Mehra, Viraj Ghelani, Ruhee Dosani और Masoom Minawala जैसे क्रिएटर्स को काम करने का मौका मिलेगा। news और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा

मेटा का ऐड्स बिजनेस के डायरेक्टर Arun Srinivas ने कहा कि अब तक किए गए ब्रांड अभियानों के रिजल्ट से यह पता चला है कि रील ऐड और निर्माताओं के शानदार तालमेल से ब्रांड तेजी से विकास कर सकता है और इससे ब्रांड को अपने मेन टारगेट को पूरा करने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में डिजिटल एडवरटाइजिंग का स्ट्रॉन्ग इकोसिस्टम तैयार करना है।

मेटा ने किया सर्वे

मेटा ने हाल ही में ग्लोबल कंज्यूमर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सर्वे किया। इस सर्वे से जुड़ी रिपोर्ट में दावा किया गया कि 82 प्रतिशत लोगों ने रील देखकर ब्रांड को फॉलो किया, जबकि 74 प्रतिशत लोगों ने रील देखकर ब्रांड को प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए मैसेज किया।

वहीं, 77 प्रतिशत लोगों ने रील देखकर ब्रांड का प्रोडक्ट भी खरीदा। आपको बता दें कि कंपनी इस सर्वे के जरिए यह जानना चाहती थी क्या वाकई यूजर्स Reel देखकर प्रोडक्ट या सर्विस खरीदते हैं या नहीं।

अवतार हुए अपडेट

टेक्नोलॉजी कंपनी मेटा ने पिछले महीने 100 बिलियन का आंकड़ा पार किया था। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने अवतार फीचर को अपडेट कर उसमें नई बॉडी शेप को जोड़ा। साथ ही, नए कपड़े और हेयर टेक्सचर को भी ऐड किया।