comscore

Meta तैयार कर रहा हिंदी स्पेशल AI चैटबॉट, निकाली नौकरी, हर घंटे मिलेंगे 55 डॉलर!

Meta जल्द ही नया प्रोजेक्ट लेकर आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी हिंदी भाषा बेस्ड AI चैटबॉट लेकर आने वाली है, जिसके लिए कंपनी ने हिंदी का ज्ञान रखने वालों के लिए वैकेंसी निकाली है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 07, 2025, 04:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta Hindi AI Chatbots: AI के लिए भारत एक बड़ा मार्केट बन चुका है। इस वजह से अब विभिन्न टेक कंपनियां खासतौर पर भारतीय स्पेशल टूल्स व चैटबॉट लेकर आने लगी हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी Meta एक नया प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में हैं। खबरों की मानें, तो Mark Zuckerberg की कंपनी Meta भारतीय यूजर्स के लिए हिंदी स्पेशल AI चैटबॉट लाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने हिंदी भाषा का ज्ञान रखने वाले लोगों के स्पेशल वैकेंसी निकाली है। इतना ही नहीं, खास बात यह है कि कंपनी इस काम के लिए हर घंटे 5000 रुपये तक देने वाली है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

हिंदी AI चैटबॉट

Business Insider की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Meta जल्द ही भारत के लिए हिंदी AI चैटबॉट लेकर आने वाली है। इसके लिए कंपनी ने अमेरिका में कॉन्ट्रैक्टर्स को हायर करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस काम के लिए उन्हें हर घंटे $55 (लगभग 5,000 रुपये) देने वाली है। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

जरूरी योग्यताएं

इस वैकेंसी के लिए कॉन्ट्रैक्टर्स से उम्मीद की जा रही है कि वह न केवल हिंदी का ज्ञान रखते हों, बल्कि हिंदी के साथ-साथ वह इंडोनेशियन, स्पैनिश और पुर्तगाली जैसी भाषाओं को भी अच्छे से जानते हों। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट के पास कैरेक्टर क्रिएशन और स्टोरीटेलिंग फील्ड में कम से कम 6 साल तक का अनुभव भी होना चाहिए। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

रिपोर्ट की मानें, त Meta यूजर्स की जरूरत को देखते हुए अपने एआई प्रोडक्ट्स के विस्तार पर काम कर रही है। कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए मेटा के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Messenger व WhatsApp पर कैरेक्टर-ड्रिवन चैटबॉट लाने की तैयारी में है, जो कि लोकल भाषा के सपोर्ट के साथ आएंगे।

Meta का आधिकारिक बयान

ध्यान देने वाली बात यह है कि Meta कंपनी ने फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस तरह की खबरें फिलहाल सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में ही सामने आई हैं।