comscore

Lenovo ने लीजन गेमिंग फोन का कारोबार किया बंद, जानिए वजह

Lenovo ने लीजन मोबाइल गेमिंग फोन्स के कारोबार को बंद करने का ऐलान किया है। अब इस गेमिंग ब्रांड के फोन्स का निर्माण नहीं होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 29, 2023, 05:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lenovo ने लीजन मोबाइल गेमिंग फोन्स के कारोबार को बंद कर दिया है।
  • अब लीजन गेमिंग फोन्स का निर्माण नहीं होगा।
  • कंपनी ने पिछले साल Legion Y70 गेमिंग स्मार्टफोन को पेश किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गेमिंग स्मार्टफोन्स की दुनियाभर में अच्छी-खासी डिमांड है और यह पॉपुलर कैटेगरीज में से एक है। आसुस जैसे कुछ चुनिंदा ब्रांड्स हैं, जो गेमर्स को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन पेश करते हैं। अब उन ही ब्रांड में से एक लेनोवो (Lenovo) ने अपने गेमिंग फोन डिवीजन को बंद करने का फैसला लिया है। news और पढें: Lenovo Legion 5 लैपटॉप Ryzen 7 260 CPU के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इस वजह से बंद किया कारोबार

Android Authority की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Lenovo ने अपने कारोबार में बदलाव लाने और गेमिंग पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने के लिए एंड्रॉइड बेस्ड लीजन मोबाइल गेमिंग फोन्स के कारोबार को बंद कर दिया है। कंपनी का कहना है कि वह गेमिंग डिवाइस की कैटेगरी में लीडर होने के नाते गेमिंग श्रेणी को एडवांस बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। news और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम

ग्लोबल मार्केट में नहीं चले लीजन गेमिंग फोन

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि लेनोवो के गेमिंग स्मार्टफोन चीन के बाहर पूरी तरह से विफल रहे हैं। कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपनी जगह नहीं बनाई पाई। आपको बता दें कि अब बाजार में लेनोवो के हटने के बाद आसुस रॉग फोन, शाओमी ब्लैक शार्क और नूबिया रेड मैजिक गेमिंग सीरीज बची हैं, जिनके बीच कड़ा मुकाबला जारी रहेगा। news और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम

पिछले साल लॉन्च किया था यह गेमिंग फोन

टेक ब्रांड लेनोवो ने पिछले साल Lenovo Legion Y70 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसके फीचर पर आएं, तो इस गेमिंग डिवाइस में 6.67 इंच का एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

शानदार फोटो कैप्चर करने के लिए गेमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर सहित 13MP और 2MP का सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी डिटेल

Legion Y70 में 5,100mAh की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वेपर कूलिंग चैमबर का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।