
iPhone 15 Pro Max का क्रेज आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस डिवाइस को खरीदने के लिए Apple स्टोर के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। इस ही बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने भी इस स्मार्टफोन की तरीफ की है। उन्होंने आईफोन 15 सीरीज के फोन को खरीदने की इच्छा जाहिर की है। आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर के दिन ग्लोबली लॉन्च किया था।
Apple के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने हाल ही में iPhone 15 Pro Max से क्लिक की गई कुछ तस्वीरें X (Twitter) पर शेयर की थी, जिनको देखने के बाद एलन मस्क ने उन तस्वीरों पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आईफोन से खींची गई तस्वीरें बहुत सुंदर हैं और वीडियो कमाल की है।
The beauty of iPhone pictures & video is incredible
— Elon Musk (@elonmusk) September 22, 2023
एलन मस्क ने आईफोन 15 सीरीज के फोन खरीदने की इच्छा भी जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं एक खरीदना चाहता हूं।
I’m buying one!
— Elon Musk (@elonmusk) September 22, 2023
आईफोन 15 प्रो मैक्स की बॉडी में टाइटेनियम का उपयोग किया गया है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिस पर Ceramic Shield लगी है। वहीं, यह फोन iOS 17 पर काम करता है।
15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन A17 Pro बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंरर मौजूद है। इसके अलावा, सेटअप में 12MP के दो अन्य लेंस दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के भी 12MP का कैमरा मिलता है।
अन्य डिटेल
आईफोन 15 प्रो मैक्स में चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं।
आईफोन 15 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये है। इस डिवाइस को एप्पल के आधिकारिक स्टोर, वेबसाइट और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language