Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 14, 2023, 02:40 PM (IST)
Microsoft के इंटरनेट एक्स्प्लोरर के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं। यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का डिफॉल्ट ब्राउजर है, लेकिन अब कंपनी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन के दिन इसके लिए आखिरी अपडेट जारी जाएगा, जिसके बाद इसको अपडेट नहीं दिया जाएगा। यह अपडेट सिर्फ विंडोज 10 तक सपोर्ट करेगा। बताते चलें इसका ऐलान खुद कंपनी ने किया है। बीते साल इंटरनेट एक्स्प्लोरर 11 को जारी किया था। और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी
Microsoft ने हाल ही में ChatGPT का इस्तेमाल करके Edge ब्राउजर में नए फीचर्स को शामिल किया है। इसमें लेटेस्ट AI Based Binge का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इंटरनेट एक्स्प्लोरर के लिए आखिरी अपडेट आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी Edge ब्राउजर को बढ़ावा देना चाहती है। दरअसल, हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि उसे बिंज को ट्रायल वर्जन के लिए लाखों की संख्या में रिक्वेस्ट मिली हैं। और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह
Microsoft के Internet Explorer के लिए ये 14 फरवरी और उसके आसपास जारी होने वाला अपडेट आखिरी होगा। इसके बाद एक्सप्लोरर चलता रहेगा, लेकिन उसे सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे, ऐसे में यूजर्स को इंटरनेट फिसिंग का सामना करना पड़ सकता है। यह यूजर्स के डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
Microsoft ने हाल ही में अपने वेब ब्राउजर Edge और सर्च इंजन Binge के लेटेस्ट वर्जन से पर्दा उठाया है। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म में कंपनी ने नए AI बेस्ड फीचर्स को शामिल किया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने सर्च इंजन Binge में भी नया फीचर्स शामिल किया है, जो साइडबार के रूप में नजर आएगा।
मौजूदा समय में Google Chrome ब्राउजर को काफी पसंद किया जाता है और इस लोकप्रियता को कम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने नया प्लान तैयार किया है। इसके लिए कंपनी ने ChatGPT का इस्तेमाल करके नए फीचर्स को शामिल किया है। जल्द ही वेब ब्राउजर Edge और सर्च इंजन Binge को स्टेबल वर्जन में जारी किया जाएगा।