Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 18, 2024, 12:05 PM (IST)
Instagram ने एक नया फीचर Teen Acounts अनाउंस किया है। इस फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसे टीनेजर की सेफ्टी के लिए लाया गया है। लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram का यूज टीनेजर काफी ज्यादा करते हैं। इसका कारण Meta उनकी सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह नया फीचर लाए हैं। इस फीचर का उद्देश्य टीनेजर्स को सेफ्टी एक्सपीरियंस देना है। और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
यह फीचर टीनेजर से इंस्टाग्राम पर कॉन्टैक्ट करने वाले लोगों और टीनेजर द्वारा देखे जाने वाले कंटेंट को सीमित करने जैसी सुरक्षा देता है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
इस नए फीचर की मदद से टीनेजर का अकाउंट अपने आप टीन अकाउंट में आ जाएगा। Instagram का यह फीचर ऑटोमैटिक 16 वर्ष से कम आयु वाले टीनेजर को टीन अकाउंट में डाल देगा। टीनेजर अकाउंट में बिल्ट-इन सेफ्टी होती है, जो यह सीमित करती है कि कौन उनसे कॉन्टैक्ट कर सकता है और वे कौन सा कंटेंट देख सकते हैं। साथ ही, टीनेजर अअपनी रुचियों का पता लगाने के नए तरीका भी अपना सकते हैं। टीनेजर खातों में जाने के बाद इनमें से किसी भी सेटिंग में बदलाव करने के लिए टीनेजर का उनके माता-पिता की अनुमति लेनी होगी। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
Meta के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यह नया एक्सपीरियंस माता-पिता को बेहतर हेल्प करेगा। इससे टीनेजर को उनके लिए ही बनाए गए एक नए फीचर तक भी पहुंच मिलेगी, जो उन्हें एक्सप्लोर में वे विषय सिलेक्ट करने की सुविधा देता है जिन्हें वे और अधिक देखना चाहते हैं।
टीनेजर अकाउंट में टीनेजर के लिए कई प्रोटेक्शन सेट की गई हैं। जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट के साथ टीनेजर को नए फॉलोअर स्वीकार करने की जरूरत होती है और जो लोग उन्हें फॉलो नहीं करते हैं वे उनके कटेंट नहीं देख सकते हैं या उनके साथ बातचीत नहीं कर सकते हैं। यह 16 वर्ष से कम आयु के सभी किशोरों (इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद और साइन अप करने वाले टीनेजर सहित) और ऐप के लिए साइन अप करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के टीनेजर पर लागू होता है।
टीनेजर को केवल उन लोगों से मैसेज मिलेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं या जिनके साथ वे पहले से जुड़े हुए हैं।
सबसे सख्त कंटेंट सेटिंग एक्टिव की जाएगी, जिससे एक्सप्लोर और रील्स में लड़ाई या कॉस्मेटिक प्रक्रिया प्रचार जैसे कंटेंट के कॉन्टैक्ट को सीमित किया जा सकेगा।
केवल वे लोग जिन्हें टीनेजर फॉलो करते हैं, उन्हें टैग कर सकते हैं। Instagram की एंटी-बुलिंग सुविधा, “हिडन वर्ड्स” को भी सबसे सख्त स्तर पर सेट किया जाएगा।
नोटिफिकेशन टीनेजर को हर रोज 60 मिनट यूज करने के बाद ऐप से बाहर निकलने की याद दिलाएंगी।
स्लीप मोड रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक एक्टिव रहेगा, जिससे नोटिफिकेशन म्यूट हो जाएंगी और DM पर ऑटो-रिप्लाई भेजे जाएंगे।