comscore

Honor 400 सीरीज 7000mAh जंबो बैटरी के साथ होगी लॉन्च, टाइमलाइन लीक!

Honor 400 सीरीज जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकती है। कंपनी सीरीज के तहत Honor 400 Pro और Honor 400 Ultra फोन पेश कर सकती है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी लीक डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 16, 2025, 04:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor 400 सीरीज जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज को Honor 300 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। लेटेस्ट लीक में सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन व फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो कंपनी इस सीरीज में दो फोन Honor 400 Pro और Honor 400 Ultra फोन पेश किए जा सकते हैं। इसके अलावा, ये सीरीज Qualcomm Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, यह सीरीज 7000mAh की जंबो बैटरी के साथ दस्तक देगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा

ShiftDelete की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Honor 400 सीरीज को कंपनी मई 2025 में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के तहत कंपनी Honor 400 Pro और Honor 400 Ultra दो फोन पेश कर सकती है। लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। इसके अलावा, फोन में 7000mAh की धाकड़ बैटरी मिल सकती है। फिलहाल, फोन से जुड़ी केवल यही डिटेल्स सामने आई है। news और पढें: 10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Honor 300 Series Price, Features

कंपनी कुछ समय पहले ही चीनी मार्केट में Honor 300 सीरीज को पेश कर चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो Honor 300 फोन में 6.7 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, प्रो मॉडल 6.78 इंच के full-HD+ डिस्प्ले के साथ आया है। प्रोसेसर की बात करें, तो बेस मॉडल में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, अल्ट्रा मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्रो व अल्ट्रा मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह फोन Android 15 बेस्ड MagicOS 9.0 पर काम करता है। फोन की बैटरी 5300mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अल्ट्रा व प्रो मॉडल्स 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

फिलहाल, कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियली रिवील नहीं की है।