
Haier S800QT QLED सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 75 इंच स्क्रीन तक के टीवी को भारत में लॉन्च किया है। इसमें 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो इन 4K टीवी में Motion Estimation and Motion Compensation (MEMC) सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज शामिल है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Haier S800QT सीरीज के तहत 4 स्क्रीन साइज मॉडल्स को पेश किया है। 43 इंच वाले Haier S800QT 43-inch मॉडल की कीमत 38,990 रुपये है। वहीं, 55 इंच वाले Haier S800QT 55-inch मॉडल की कीमत 56,990 रुपये है। 65 इंच मॉडल को 79,9990 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, इसका हाई-एंड 75 इंच मॉडल 1,27,990 रुपये का है। उपलब्धता की बात करें, तो इन टीवी को आप Amazon, Flipkart व Haier की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Haier S800QT QLED TV सीरीज में 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच 4K QLED डिस्प्ले मिलते हैं। ये टीवी Dolby Vision Atmos सर्टिफाइड हैं। साथ ही इसमें Dual Line Gate (DLG) टेक्नोलॉजी दी गई है। जैसे कि हमने बताया इस टीवी सीरीज में Motion Estimation and Motion Compensation (MEMC) सपोर्ट भी दिया गया है।
ऑडियो के लिए इन टीवी में 20W स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि treble ट्यून्ड है। इसके साथ इसमें Dolby Atmos सपोर्ट भी दिया गया है। इन टीवी में आपको 2GB RAM और 32GB की स्टोरेज दी गई है, जिसमें आप Amazon Prime Video, Netflix जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐप को इंस्टॉल कर सकेंगे। इन ऐप को Google Play Store से टीवी में डाउनलोड कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर की बात करें, तो ये Android टीवी Google TV इंटरफेस के साथ आए हैं। इसका मतलब यह है कि इन टीवी में आपको मॉर्डन यूआई मिलता है। इसमें पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट सुझाव दिए जाते हैं। इस टीवी को Google Assistant के साथ आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको “OK Google” कहकर अपनी कमांड देनी होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language