
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Haier कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए 2 नए टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। यह Haier C11 55 और 65 4K OLED स्मार्ट टीवी मॉडल हैं। जैसे कि नाम से समझ आता है, इन टीवी में यूजर्स को 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मिलते हैं। इन टीवी में बेजल-लेस और स्लिम डिजाइन दिया गया है। टीवी के बॉटम में स्टाइलिश मेटल स्टैंड दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में 4K डिस्प्ले, 50W Harman Kardon स्पीकर्स, Dolby Atmos सपोर्ट, Google TV ओएस, 3GB RAM और 32GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल।
कंपनी ने Haier C11 55 स्मार्ट टीवी को 1,58,990 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, इसका 65 इंच वेरिएंट 2,15,990 रुपये का है। सेल की बात करें, तो कंपनी ने इन नए स्मार्ट टीवी की सेल आज से Haier ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म व अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू कर दी है। इस टीवी में सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन मिलता है।
Introducing the all-new Haier C11 OLED – a technological marvel with exceptional design, sound and picture features, connectivity, and smart function.#Haier #Inspiredliving #NewLaunchAlert #OLEDC11 pic.twitter.com/gzIKpLIR09
— Haier India (@IndiaHaier) October 26, 2023
फीचर्स की बात करें, तो इन स्मार्ट टीवी में 55 इंच और 65 इंच के दो स्क्रीन साइज मिलते हैं। इन टीवी का रेजलूशन 4K (3840 x 2160 पिक्सल) है। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 1000 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस, 178 डिग्री व्यूविंग एंगल, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR 10+ व Dolby Vision IQ आदि का सपोर्ट मिलता है।
शानदार ऑडियो के लिए इन स्मार्ट टीवी में फ्रंट फायरिंग स्टीरियो 50W Harman Kardon स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसमें Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते है। इसमें Google Assistant का AI Smart Voice सपोर्ट मौजूद है। इसमें क्रोमकास्ट फीचर भी मिलता है, जिसके सहारे आप अपने अन्य डिवाइस को टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
ये स्मार्ट टीवी Ultra-slim व बेजल-लेस डिजाइन के साथ आए हैं। इन टीवी में मेटल स्टैंड दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ 5., वाई-फाई, x4 HDMI, x2 USB 2.0, x1 Card slot आदि शामिल है। टीवी का डायमेंशन 1444.2 x 872.7 x 59.5 और स्टैंड के साथ भार 23.76 किलोग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language