26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google डेवलप कर रहा है नया AI वाला सर्च इंजन, क्या ChatGPT को टक्कर देने की है तैयारी

Google एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जो सर्च इंजन में AI पावर देगा। इसके बाद यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट और कई नई खूबियां देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 17, 2023, 08:51 AM IST

Google

Story Highlights

  • Google AI बेस्ड सर्च इंजन पर काम कर रहा है।
  • इसमें सर्च इंजन यूजर्स को जानेगा कि वे क्या सर्च करते हैं।
  • गूगल इसके साथ ही यूजर्स को प्रीसिलेक्ट करने के ऑप्शन भी देगा।

Google ने एक नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसकी मदद से AI पावर से लैस नया सर्च इंजन तैयार किया जा सकता है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मिली है। Google इसकी मदद से ChatGPT या उससे भी एडवांस फीचर्स को शामिल करने की कोशिश करेगा। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया है कि पहला बनना कंपनी का एजेंडा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि कंपनी का एक और पावरफुल LLM मॉडल है, जो बेहतर AI फीचर्स के साथ लॉन्च होगा।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर गौर करें तो गूगल एक नए AI के फीचर वाले सर्च इंजन पर काम कर रहा है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि ये लेटेस्ट फीचर क्रोम ब्राउजर में नजर आएंगे, या फिर उस ब्राउजर का नाम कुछ और होगा।

नए सर्च इंजन की खूबियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए सर्च इंजन की बात करें तो इसमें यूजर्स को ज्यादा पर्सनाइलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा। यह मौजूदा सर्च इंजन की तुलना में काफी बेहतर हो सकता है। हालांकि अभी यह डेवलपमेंट एकदम शुरुआती स्टेज की है और ऐसे में इस सर्च इंजन की लॉन्चिंग डेट का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

कैसे करेगा काम

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सिस्टम एक खास एल्गोरिद्म तैयार करेगा, जो जानेगा कि यूजर्स क्या जानना चाहते हैं। इसके आधार पर वह आगे सर्च के रिजल्ट प्रदान करेगा। इसके लिए सर्च इंजन में कुछ प्री सिलेक्ट के ऑप्शन नजर आएंगे।

TRENDING NOW

कब हो सकता है लॉन्च

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल इस लेटेस्ट सर्च इंजन के फीचर्स को मौजूदा सर्च इंजन में शामिल करेगा। साथ ही इन लेटेस्ट फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी अगले महीने लॉन्च की जा सकती है। दरअसल, 10 मई को गूगल के एनुअल कार्यक्रम Google I/O का आयोजन करेगा। इतिहास गवाह रहा है कि इस इवेंट के दौरान कई AI Feature का ऐलान किया जाता है। मौजूदा समय में गूगल सर्च इंजन काफी लोकप्रिय है और कंपनी लेटेस्ट फीचर्स को भी इसी में शामिल कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसका ऐलान नहीं किया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language