Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 17, 2023, 08:51 AM (IST)
Google ने एक नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसकी मदद से AI पावर से लैस नया सर्च इंजन तैयार किया जा सकता है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मिली है। Google इसकी मदद से ChatGPT या उससे भी एडवांस फीचर्स को शामिल करने की कोशिश करेगा। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया है कि पहला बनना कंपनी का एजेंडा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि कंपनी का एक और पावरफुल LLM मॉडल है, जो बेहतर AI फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर
लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर गौर करें तो गूगल एक नए AI के फीचर वाले सर्च इंजन पर काम कर रहा है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि ये लेटेस्ट फीचर क्रोम ब्राउजर में नजर आएंगे, या फिर उस ब्राउजर का नाम कुछ और होगा। और पढें: Google का Nano Banana AI अब सीधे कैमरा में भी आएगा, अब क्लिक करते ही होगा फोटो एडिट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए सर्च इंजन की बात करें तो इसमें यूजर्स को ज्यादा पर्सनाइलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा। यह मौजूदा सर्च इंजन की तुलना में काफी बेहतर हो सकता है। हालांकि अभी यह डेवलपमेंट एकदम शुरुआती स्टेज की है और ऐसे में इस सर्च इंजन की लॉन्चिंग डेट का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। और पढें: Google लाया खास प्रोग्राम, Gemini जैसे AI प्रोडक्ट्स में आए बग को खोजने पर मिलेगा 26 लाख तक का ईनाम
रिपोर्ट के मुताबिक, यह सिस्टम एक खास एल्गोरिद्म तैयार करेगा, जो जानेगा कि यूजर्स क्या जानना चाहते हैं। इसके आधार पर वह आगे सर्च के रिजल्ट प्रदान करेगा। इसके लिए सर्च इंजन में कुछ प्री सिलेक्ट के ऑप्शन नजर आएंगे।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल इस लेटेस्ट सर्च इंजन के फीचर्स को मौजूदा सर्च इंजन में शामिल करेगा। साथ ही इन लेटेस्ट फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी अगले महीने लॉन्च की जा सकती है। दरअसल, 10 मई को गूगल के एनुअल कार्यक्रम Google I/O का आयोजन करेगा। इतिहास गवाह रहा है कि इस इवेंट के दौरान कई AI Feature का ऐलान किया जाता है। मौजूदा समय में गूगल सर्च इंजन काफी लोकप्रिय है और कंपनी लेटेस्ट फीचर्स को भी इसी में शामिल कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसका ऐलान नहीं किया है।