comscore

Google Search में आया AI Mode, अब मिलेगा किसी भी सवाल का जबाव

Google Search में एक नया AI mode आ गया है। इस मोड की मदद से गूगल सर्च से कुछ भी पूछना आसान हो गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2025, 01:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google एक एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के साथ Google Search में एक नया AI Mode जोड़ा गया है। इससे यूजर्स किसी भी तरह के कठिन सवाल पूछ सकते हैं। यह सब सर्च इंटरफेस के तहत मिलेगा। यह सुविधा सर्च की रियल टाइम के सूचना एक्सेस को AI क्षमताओं के साथ जोड़ती है ताकि इसे अच्छा सर्च इंजन एक्सपीरियंस बनाया जा सके। यह छुट्टियों की प्लानिंग करने जैसे कामों के लिए खास रूप से मदद कर सकता है। AI मोड के साथ एक ही सर्च टिकट की जानकारी और मौसम अपडेट जैसी जानकारी एक साथ पा सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: CES 2026: Google TV के लिए Gemini को मिला बड़ा AI अपग्रेड, मिलेंगे ये फीचर्स

Google Search में जुड़ गया AI Mode

Google Search की यह सुविधा कुछ हद तक Google सर्च में आपके द्वारा देखे जाने वाले AI ओवरव्यू का नेक्स्ट स्टेप है। अभी जब आप Google पर सर्च करते हैं, तो आपको टॉप पर एक AI-जनरेटेड सारांश दिखाई देता है। यह नीचे दिए गए सभी लिंक से जानकारी पर बेस्ड होता है। AI मोड ऐसा ही होगा। हालांकि, इसमें और भी अच्छा रिजल्ट मिलेगा। news और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सुविधा प्रायोगिक लैब्स के हिस्से के रूप में उपलब्ध है। हालांकि, केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए Google में वेटिंग लिस्ट की बात है। Google का कहना है कि AI मोड अब अमेरिका में सभी लैब्स यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। Google Search के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक ने कहा है कि हम प्रतीक्षा सूची को हटा रहे हैं ताकि अमेरिका में कोई भी व्यक्ति अब लैब्स में AI मोड तक तुरंत पहुंच सके। news और पढें: खुशखबरी! नए साल में सस्ता हुआ Google Pixel 10, 5000 तक गिरी कीमत

Google का कहना है कि AI मोड मोबाइल पर सबसे अच्छा काम करता है, खासकर मल्टीमॉडल क्वेरीज़ के लिए जिसमें टेक्स्ट और इमेज दोनों शामिल होते हैं।

अगर आप भारत में हैं और आप इस सुविधा को आजमाना चाहते हैं तो आपको Google Experimental Labs में साइन अप करना होगा। Google लैब्स के बाहर AI मोड लाने का भी प्रयास किया जा रहा है। अमेरिका के कुछ यूजर्स को मुख्य सर्च इंटरफेस में सीधे AI मोड टैब दिखाई देने लगेगा। Google का कहना है कि लेयर्ड क्वेरीज के जवाब देने के अलावा, AI मोड फोलो-अप प्रश्नों को भी सपोर्ट करता है।