
भारत में 5G सर्विस पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च की गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे करके स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने डिवाइस में 5G अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। एंड्रॉइड से लेकर आईफोन तक, सभी स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट पहुंच गया है। हालांकि, इस रेस में Google कंपनी काफी पीछे रह गई है। अब-तक गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स अपने डिवाइस में 5जी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब फाइनली गूगल पिक्सल यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने भारत में अपने पिक्सल फोन में 5जी अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
Google कंपनी ने अपने लेटेस्ट डिवाइस के लिए मार्च सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया है। यह अपडेट डिवाइस के लिए बैटरी, चार्जिंग, कैमरा व यूआई इम्प्रूवमेंट्स के साथ-साथ एक मच-अवेटेड फीचर लेकर आया है। यह फीचर है पिक्सल फोन में 5G सपोर्ट। जी हां, मार्च सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए भारत में पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को 5G सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है, जिसकी जानकारी यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सार्वजनिक की है। जिन डिवाइस को 5जी सपोर्ट मिला है वो हैं- Google Pixel 7, Google Pixel 7 Pro और Google Pixel 6a।
Our March software update is now rolling out to supported Pixel devices! Along with the latest #FeatureDrop, you’ll see improvements to:
🔋 Battery & charging
📷 Camera
📱 User interface
🌐 Bluetooth & Wi-Fi
🎉 And more!Learn more on our Community post: https://t.co/yE1j3pTuK2
— Made by Google (@madebygoogle) March 13, 2023
अपने लेटेस्ट गूगल पिक्सल फोन में 5जी सर्विस के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में लेटेस्ट मार्च अपडेट को इंस्टॉल करना पड़ेगा। इस अपडेट का साइज 457MB है। इसके अलावा, Airtel व Jio कंपनियों ने अपनी 5जी सर्विस भारत के कई शहरों में रोलआउट की है, ऐसे में जरूरी है कि आप इन दोनों में किसी एक कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हों।
फोन में लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद आपको Network and Internet ऑप्शन पर जाना होगा। यहां आपको 5जी को सपोर्ट करने वाली SIM को चुनना होगा। इसके बाद आपको तीन ऑप्शन 5G, LTE और 3G दिखाई देने लगेंगे। आपको 5जी ऑप्शन को चुनना है।
आपको बता दें, पहले माना जा रहा था कि गूगल कंपनी Samsung और Apple के साथ मिलकर 5G अपडेट पिछले साल दिसंबर में ही रोलआउट करने वाली थी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। सैमसंग और एप्पल ने पहले ही अपने डिवाइस में इस अपडेट को रोलआउट कर दिया, वहीं गूगल इस मामले में दोनों कंपनियों से कापी पीछे रह गई। कुछ समय पहले ही जानकारी मिली थी कि गूगल कंपनी साल 2023 की पहली तिमाही तक 5जी रोलआउट करेगी।
भारत में 1 अक्टूबर 2022 को 5G सर्विस लॉन्च कर दी गई है। 5जी की लॉन्चिंग 1 अक्टूबर को Indian Mobile Congress (IMC 2022) के दौरान पीएम मोदी ने की थी। 5जी लॉन्च के बाद Airtel और Jio ने देश के कई शहरों में इस सेवा को शुरू कर दिया है। BSNL और Vi कंपनियों ने फिलहाल 5जी रोलआउट शुरू नहीं किया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language