
दिग्गज टेक जाइंट Google ने इस हफ्ते ओपन एआई के ChatGPT को कड़ी टक्कर देने के लिए Bard AI चैटबॉट को लॉन्च किया था। यह टूल फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। अब खबर है कि गूगल इस चैटबॉट को ChromeOS में जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा यूजर इसका उपयोग कर पाएंगे। साथ ही, इसकी क्षमता बढ़ाने पर भी काम चल रहा है।
9to5Google की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ChromeOS में नए कोड्स देखे गए हैं। इसके अलावा, फीचर पेज में ‘Add feature flag for launcher chat’ और ‘conversational search’ शब्द को भी स्पॉट किया गया है। इन सभी चीजों से संकेत मिल रहा है कि प्लेटफॉर्म पर जल्द Bard AI चैटबॉट आने वाला है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह चैटबॉट क्रोमबुक्स में बबल के रूप में दिखाई देगा, जैसे वर्तमान में गूगल असिस्टेंट दिखाई देता है। इस टूल के आने से यूजर्स को सटीक रिजल्ट मिलेंगे।
रिपोर्ट ये भी बताती है कि Bard को क्रोमओएस में लाने की दिशा में काम चल रहा है। ऐसे में संभव है कि यूजर्स को अप्रैल या मई में मिलने वाले अपडेट में इस चैटबॉट का सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक नए एआई चैटबॉट की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने 9 फरवरी को आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस तकनीक पर आधारित Bard चैटबॉट को लॉन्च किया था। यह टूल लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग अप्लीकेशन (LaMDA) पर काम करता है।
हालांकि, इस चैटबॉट में अभी बहुत खामियां हैं। कंपनी का कहना है कि Bard पर काम चल रहा है और इसे जल्द-से-जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language