Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 07, 2023, 11:16 AM (IST)
Google ने एडवांस आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस टूल Bard को लॉन्च किया है। यह टूल ChatGPT की तरह ही काम करेगा। पिछले कुछ समय से गूगल इस आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस टूल बेस्ड कन्वर्सेशन टूल पर काम कर रहा था। गूगल इस टूल को आने वाले कुछ सप्ताह में रोल आउट करने वाला है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस टूल के रोल आउट करने के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है। यह नया AI टूल Bard गूगल के लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग अप्लीकेशन (LaMDA) पर काम करता है। और पढें: Google Bard का नाम अब Gemini, लॉन्च हुआ ऐप और एडवांस्ड वर्जन
गूगल का यह नया कन्वर्सेशन टूल Bard फिलहाल अर्ली बीटा फेज में है और इसे केवल कुछ टेस्टर के लिए रोल आउट किया गया है। यह टूल पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए OpenAI के ChatGPT की तरह ही होगा। और पढें: Google Bard का एडवांस वर्जन जल्द होगा लॉन्च, यूजर्स काम बनाएगा आसान
पिछले कुछ महीनों में ChatGPT काफी लोकप्रिय हो गया है। हालांकि, यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल विवादों में भी रहा है। न्यूयॉर्क के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ChatGPT को बैन कर दिया है, क्योंकि स्कूल और कॉलेज के बच्चे इस टूल का इस्तेमाल असाइनमेंट और होमवर्क के लिए कर रहे थे। यही नहीं, कुछ रिसर्चर्स इस टूल की मदद से रिसर्च पेपर भी लिख रहे थे। और पढें: Google का ऐलान, Gmail से लेकर Drive तक में मिलेगा गूगल बार्ड
Bard is an experimental conversational AI service, powered by LaMDA. Built using our large language models and drawing on information from the web, it’s a launchpad for curiosity and can help simplify complex topics → https://t.co/fSp531xKy3 pic.twitter.com/JecHXVmt8l
— Google (@Google) February 6, 2023
Google CEO सुंदर पिचाई ने Bard की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही आपलोग AI बेस्ड फीचर को सर्च में पाएंगे, जो किसी भी जटिल जानकारी को फिल्टर कर देगा और इसे एक आसान फॉर्मेट में प्रजेंट करेगा। जल्द ही आपको इसे व्यापक तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे और वेबसाइट पर उपलब्ध ज्यादा जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
गूगल ने इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल लाने का फैसला तब किया जब बाजार में पहले से ही Microsoft OpenAI के साथ मिलकर एडवांस टूल डेवलप कर चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चीफ जेफ डीन ने कहा था कि गलत जानकारियां शेयर होने से कंपनी की साख दांव पर लग सकती है, इसलिए गूगल AI बेस्ड फीचर को रोल आउट करने में देरी कर रही है।
गूगल ने फिलहाल Bard टूल के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी 8 फरवरी को पेरिस में आयोजित होने वाले Google Presents इवेंट में इस टूल के बारे में और जानकारी शेयर करे। गूगल के अलावा Baidu भी इस तरह का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल डेवलप कर रहा है, जिसे आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।