18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Facebook के Watch सेक्शन में खुलेआम पब्लिश किए जा रहे 'Adult Videos', यूजर्स ने की शिकायत

रिपोर्ट में ऐसे ही कुछ अकाउंट्स को हाइलाइट किए गए हैं, जो कि खुलेआम Facebook पर इस तरह के वीडियो को शेयर कर रहे हैं। लोगों की शिकायत के बावजूद अब-तक फेसबुक ने इस पर किसी तरह का एक्शन नहीं लिया है।

Published By: Manisha

Published: May 22, 2023, 07:10 PM IST

Facebook news

Story Highlights

  • Facebook के Watch सेक्शन में पब्लिश हो रहा एडल्ट कॉन्टेंट
  • फेसबुक पॉलिसी के बावजूद धड़ल्ले से पब्लिश हो रहे ऐसे वीडियो
  • यूजर्स ने ट्विटर के जरिए की शिकायत

भारत में पोर्नोग्राफिक कंटेंट और उससे जुड़ी वेबसाइट्स को साल 2015 में ही बैन करना शुरू कर दिया गया था। इसी कड़ी में पिछले साल सितंबर महीने में सरकार ने 67 ऐसी वेबसाइट्स को बैन किया था, जिन पर अडल्स कॉन्टेंट पब्लिश किए जा रहे थे। जहां सरकार पोर्न कॉन्टेंट वाली साइट्स पर बैन लगा रही है, वहीं कुछ लोगों ने अब ऐसे कॉन्टेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फैला रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से Facebook के ‘Watch’ सेक्शन में एडल्ट कॉन्टेंट धड़ल्ले से पब्लिश किए जा रहे हैं। अब यूजर्स ने इनकी शिकायत करना भी शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Entrackr की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस मुद्दे को हाइलाइट किया गया है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Facebook कैसे पोर्न कॉन्टेंट पब्लिश करने वालों के लिए एक नया अड्डा बन गया है। Facebook Watch सेक्शन पर क्लिक करते ही एडल्ट कॉन्टेंट की भरमार देखने को मिलती है। रिपोर्ट में ऐसे ही कुछ अकाउंट्स को हाइलाइट किए गए हैं, जो कि खुलेआम फेसबुक पर इस तरह के वीडियो को शेयर कर रहे हैं। यह लोग इन वीडियो को शॉर्ट्स, लाइव ब्रॉडकास्ट और फुल वीडियो की तरह पब्लिश कर रहे हैं।

 


रिपोर्ट की मानें, तो Viral Videos नाम का फेसबुक अकाउंट अपने पेज पर अलग-अलग वेबसाइट्स के माध्यम से पोर्न वीडियो लाइवस्ट्रीम करता है। इस अकाउंट को 14,000 से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं। इसके अलावा, अलग-अलग लड़कियों के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर इस तरह की वीडियो शेयर की जा रही है।

Facebook पॉलिसी

Facebook adult पॉलिसी की जानकारी दें, तो “the display of nudity or sexual activity is strictly restricted on platform”। फेसबुक अडल्ट पॉलिसी के मुताबिक, उनके प्लेटफॉर्म पर सेक्सुअल एक्टिविटी व न्यूडिटी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। हालांकि, फिर भी फेसबुक ने अब-तक इस तरह के वीडियो पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।

TRENDING NOW

पिछले साल 67 पोर्न वेबसाइट हुई ब्लॉक

भारत सरकार लगातर पोर्ट कॉन्टेंट पर सख्ती बरत रही है। पिछले साल सितंबर महीने में केंद्र सरकार की ओर से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कंपनियों को निर्देश जारी करते हुए 67 पोर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के आदेश दिए थे। इन साइट्स को आईटी नियम 2021 (IT Act 2021) के तहत बैन किया गया था। आईटी नियम 2021 के तहत न्यूडिटी प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट वह कंपनियां हटा सकती है, जो उसका डेटा सेव रखती हैं या डेटा होस्ट करती हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language