07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Elon Musk ने सीनियर इंजीनियर को नौकरी से निकाला, वजह जान हो जाएंगे हैरान

द प्लेटफॉर्मर की एक रिपोर्ट के अनुसार, Elon Musk के ट्वीट को कम देखे जाने का सुझाव देने के बाद एक सीनियर इंजीनियर को निकाल दिया गया, क्योंकि मस्क की लोकप्रियता में गिरावट आ रही थी।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 10, 2023, 06:55 PM IST

Story Highlights

  • Elon Musk पिछले कुछ समय से ट्विटर पर अपनी पहुंच को लेकर चिंतित हैं।
  • प्लेटफॉर्मर के अनुसार, उन्होंने समस्या का जवाब खोजने के लिए अपने इंजीनियरों और सलाहकारों से बात की।
  • सही वजह बताने वाले इंजीनियर को Elon Musk ने नौकरी से निकाल दिया।

Elon Musk अभी भी अपने कर्मचारियों को लेकर नरमी नहीं बरत रहे हैं। द प्लेटफॉर्मर के मुताबिक, मस्क का नया शिकार एक इंजीनियर है, जिसने CEO को बताया कि Twitter पर उनकी पहुंच क्यों कम हो रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक Elon Musk पिछले कुछ समय से ट्विटर पर अपनी पहुंच को लेकर चिंतित हैं। प्लेटफॉर्मर के अनुसार, उन्होंने समस्या का जवाब खोजने के लिए अपने इंजीनियरों और सलाहकारों से बात की। उन्होंने कहा, “मेरे 100 मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं और मुझे सिर्फ दसियों हजार इंप्रेशन मिल रहे हैं।” एलन मस्क इस बारे में जानना चाहते थे।

Elon Musk में लोगों की दिलचस्पी हुई कम

Elon Musk को कंपनी के दो खास इंजीनियरों में से एक ने इसके बारे में जवाब दिया। हालांकि, मस्क जवाब सुनकर खुश नहीं हुए।
इंजीनियर के मुताबिक, एलन मस्क अब जो करते हैं उसमें जनता की दिलचस्पी नहीं है। कर्मचारियों ने उन्हें इंटरनल डेटा और इसे साबित करने के लिए एक Google Trends चार्ट दिखाया। इस चार्ट ने मस्क में घटती दिलचस्पी दिखाई गई।

Elon Musk ने इंजीनियर को नौकरी से निकाला

इंजीनियर के जवाब से प्रभावित एलन मस्क ने कहा, “आपको जॉब से निकाल दिया गया है।” इंजीनियर के काम से नाखुश, मस्क ने दूसरों से यह जांचने के लिए कहा कि उनके ट्वीट्स की सिफारिश कितनी बार की जाती है। ट्विटर पर कर्मचारियों के अनुसार, व्यू काउंट फीचर एलन मस्क की पॉपुलैरिटी कम होने की वजहों में से एक हो सकता है। इस फीचर ने ‘लाइक’ और ‘रीट्वीट’ बटन को छोटा कर दिया है।

एलन मस्क की लोकप्रियता कम होने की ट्विटर का गड़बड़ प्रोडक्ट होना भी है। हाल में सोशल मीडिया साइट को कई मुद्दों के साथ जोड़ा गया है, जिसमें एल्गोरिथम प्रायोरिटी बदलना, डिसएपीयरिंग मेंशन और टाइमलाइन में ट्वीट्स शामिल हैं।

TRENDING NOW

मौजूदा कर्मचारी अपने काम से हैं नाखुश

ट्विटर के कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्मर को बताया कि वो अपने वर्कस्पेस से नाखुश हैं। इतना ही नहीं कर्मचारी सही जवाब देने से डर रहे हैं। एक कर्मचारी ने कहा कि जब एलन मस्क या उनकी टीम कोई सवाल पूछती है तो उन्हें सही जवाब और “नौकरी से ना निकाले जानें योग्य जवाब” के बीच सोचना पड़ता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language