comscore

Elon Musk ने जुकरबर्ग को दिया ‘cage match’ खेलने का चैलेंज, Zuckerberg ने मांगा लोकेशन

Elon Musk और Mark Zuckerberg के बीच एक बार फिर से ऑनलाइन जंग छिड़ चुकी है। मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को cage match खेलने का चैलेंज दिया, जिसे स्वीकारते हुए जुकरबर्ग ने लोकेशन भेजने के लिए कहा है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 22, 2023, 07:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच एक बार फिर से ऑनलाइन जंग छिड़ गई है।
  • मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को केज मैच खेलने का चैलेंज दिया है।
  • मार्क जुकरबर्ग ने चैलेंज स्वीकारते हुए लोकेशन भेजने के लिए कहा है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter के मालिक Elon Musk ने Facebook के CEO मार्क जुकरबर्ग को ‘cage match’ खेलने का चैलेंज दिया, जिसे Zuckerberg ने एक्सेप्ट करते हुए लोकेशन भेजने के लिए कहा है। दरअसल, मार्क जुकरबर्ग कई बार खुद को बडिंग jiu-jitsu चैम्पियन कहते हैं। उन्होनें अपनी Instagram स्टोरी में इसका जिक्र भी किया है। मार्क जुकरबर्ग ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बताया कि वो jiu-jitsu के लीजेंड प्लेयर Mikey Musumeci से इसकी पैंतरेबाजी सीख रहे हैं। एलन मस्क को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मजाकिया अंदार में जुकरबर्ग को ‘cage match’ खेलने का चैलेंज दे दिया। news और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?

Elon Musk ने दिया चैलेंज

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे विश्वास है कि यह पृथ्वी जुकरबर्ग के अंगूठे के नीचे कोई अन्य विकल्प होने का इंतजार नहीं कर सकती। कम से कम यह समझदारी होगी। वहां एक पल के लिए चिंता हुई थी। मस्क के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने रिप्लाई किए। एलन मस्क के ट्वीट पर एक यूजर ने चेताते हुए लिखा है कि उन्हें मार्क जुकरबर्ग से बचकर रहना चाहिए क्योंकि वो इन-दिनों Jiu-jitsu सीख रहे हैं, जिसपर मस्क ने कहा कि वो ‘cage match’ के लिए तैयार हैं। जबाब में मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लोकेशन भेजने के लिए कहा है। news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

Meta ला रहा Twitter वाला फीचर

मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क के बीच Twitter और Facebook सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर जंग चल रही है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि मार्क जुकरबर्ग जल्द फेसबुक के लिए ट्विटर की तरह ही थ्रेड (Threads) फीचर लॉन्च करने वाले हैं। फेसबुक के एक इंटरनल मीटिंग में इस फीचर का प्रिव्यू भी दिखाया जा चुका है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि Meta इसके लिए नया ऐप भी लॉन्च कर सकता है या फिर इसे फेसबुक में ही जोड़ा जा सकता है। मेटा के टॉप एग्जीक्यूटिव्स का कहना है कि सेलिब्रिटीज और रिनोन्ड पर्सनैलिटीज के लिए नया प्लेटफॉर्म लाया जा सकता है, जिसमें यह फीचर मिलेगा।

पहले भी छिड़ चुकी है जुबानी जंग

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब मार्क जुकरबर्ग और टेस्ला सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आमने-सामने आए हो। इससे पहले कई बार ये दोनों ऑनलाइन एक-दूसरे को मजाकिया अंदाज में कई बार जुबानी जंग लड़ चुके हैं। हाल ही में एलन मस्क ने एक ट्वीट करके कहा था कि WhatsApp पर भरोसा नहीं किया सकता है। मस्क का यह ट्वीट WhatsApp द्वारा एंड्रॉइड यूजर्स के माइक्रोफोन का एक्सेस ऑन रहने पर किया गया था। बाद में यह दिक्कत गूगल के तरफ से थी, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। इसके अलावा एलन मस्क मार्क जुकरबर्ग को कॉपीकैट भी कह चुके हैं।