
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 16, 2024, 03:56 PM (IST)
Dell XPS 13 9350 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह लैपटॉप ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने दस्तक दे चुका है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप 13.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Core Ultra 9 288V Lunar Lake प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 32GB LPDDR5X RAM का सपोर्ट मिलता है। ग्राफिक्स के लिए Intel Arc Xe कार्ड मिलता है। लैपटॉप की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 55Wh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 60W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
कंपनी ने Dell XPS 13 9350 की कीमत 1,81,990 रुपये सेट की है। इस लैपटॉप को Dell Exclusive Stores (DES) के जरिए खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 18 अक्टूबर से शुरू होगी। और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फीचर्स की बात करें, तो लैपटॉप में 13.4 इंच का full-HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, जिस्प्ल में आपको 500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसका रेजलूशन 1,920×1,200 पिक्सल है। इस लैपटॉप में Quad-HD+ IPS LCD और tandem OLED टचस्क्रीन वेरिएंट भी मिलता है। और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत
इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Core Ultra 9 288V Lunar Lake प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 32GB LPDDR5X RAM और Intel Arc Xe ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें Copilot key और Intel AI Boost neural processing unit (NPU) दिया गया है, जो कि आपको कई एआई फीचर्स का सपोर्ट प्रोवाइड करेंगे।
इस लैपटॉप में 3-cell 55Wh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 26 घंटे तक चलता है। ऑडियो के लिए इसमें आपको 2W के स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 आदि का सपोर्ट मौजूद है।