
Dell ने टच स्क्रीन वाले P2424HT मॉनिटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला मॉनिटर है, जो टच फंक्शन और Ethernet कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी स्क्रीन को आईपीएस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिला है, जिससे बेहतर व्यूइंग एंगल मिलता है। इसके अलावा, नए मॉनिटर में ComfortView Plus फीचर भी दिया गया है। आपको बता दें कि डेल ने इस मॉनिटर को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था।
Dell P2424HT मॉनिटर में 24 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसकी स्क्रीन को TUV का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अलावा, मॉनिटर में 10 प्वाइंट टच फंक्शनेलिटी दी गई है, जिससे आप आसानी से टप और स्वाइप कर सकते हैं।
डेल के मॉनिटर के स्टैंड को आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, मॉनिटर को 100mm x 100mm VESA माउंटिंग इंटरफेस का सपोर्ट दिया गया है।
Dell ने नए मॉनिटर में 3 वॉट का मोनो स्पीकर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए मॉनिटर में USB-C पोर्ट के साथ-साथ HDMI 1.4, दो USB 3.2 Gen1 Type-A और Ethernet मिलता है।
Dell P2424HT मॉनिटर की कीमत 57,336 रुपये रखी गई है। इस मॉनिटर को आप ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन इंडिया (Amazon India) और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
टेक ब्रांड डेल ने इस साल मई में गेमिंग लैपटॉप Alienware M16 भारत में पेश किया था। इस लैपटॉप में 16 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके रिफ्रेश रेट को 165Hz से 240Hz के बीच सेट किया जा सकता है। इसमें बेहतर गेमिंग के लिए 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में दमदार रैम के साथ 9TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है।
कंपनी ने Alienware M16 लैपटॉप की कीमत 1,84,990 रुपये रखी है। इस लैपटॉप को कंपनी के आधिकारिक स्टोर और शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language