Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 04, 2023, 01:50 PM (IST)
पीसी मेकर कंपनी Dell ने आज यानी 4 मई को भारत में अपने दो शानदार गेमिंग लैपटॉप Dell G15 और Dell G16 को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों लेटेस्ट लैपटॉप 13th Gen Intel Core HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 40 GPU से लैस हैं। इन लैपटॉप में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो इन्हें जल्दी गर्म नहीं होने देता है। वहीं, इन नए गेमिंग लैपटॉप का मुकाबला लेनोवो और एचपी जैसे ब्रांड के लैपटॉप्स से होगा। और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
इस गेमिंग लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी LED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है और इसके बॉर्डर काफी पतले हैं। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 13 जनरेशन का Intel Core i7 HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4060 जीपीयू दिया गया है। शानदार साउंड के लिए लैपटॉप में Dolby Audio सपोर्ट करने वाले स्पीकर दिए गए हैं। और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
साथ ही, लैपटॉप में IntelliGo AI न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा भी मिलती है। वहीं, इस गेमिंग लैपटॉप को 56Whr और 86Whr बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। दोनों ही बैटरी को फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत
यह गेमिंग लैपटॉप 165Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी स्क्रीन का साइज 16 इंच है। इसमें RGB बैकलाइट की-बोर्ड दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4070 जीपीयू के साथ 13 जनरेशन का Intel Core i9 HX प्रोसेसर मिलता है।
अन्य फीचर पर नजर डालें, तो यह लैपटॉप दमदार स्पीकर्स से लैस हैं, जिन्हें डॉल्बी एटमॉस का साथ मिला है। ऊपर बताए गए लैपटॉप की तरह इस लैपटॉप को भी 56Whr और 86Whr बैटरी में उपलब्ध कराया गया है। यूजर अपनी सहुलियत के अनुसार दोनों में से किसी को खरीद सकते हैं।
कंपनी के मुताबिक, Dell G15 गेमिंग लैपटॉप की कीमत 89,990 रुपये तय की गई है, जबकि Dell G16 लैपटॉप 1,61,990 रुपये की कीमत में बिक रहा है। इन दोनों लैपटॉप को डेल के आधिकारिक स्टोर, अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
आपको बता दें कि टेक कंपनी डेल ने पिछले महीने Dell Inspiron ऑल-इन-वन डेस्कटॉप को भारत में लॉन्च किया था। इसकी स्क्रीन का साइज 24 इंच है। इसमें 13th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर और Intel UHD UMA ग्राफिक कार्ड के साथ आता है। इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
इतना ही नहीं डेस्कटॉप में 1x USB 3.2 Gen 2 Type A, 3 x USB 3.2 Gen 1 Type A, RJ-45 gigabit port, SD Card Reader 3.0, microphone/headset jack, DC power, HDMI-In, HDMI-out (1.4) और Gen 2 Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। प्राइसिंग की बात करें, तो इस डेस्कटॉप की कीमत 56,490 रुपये रखी गई है। इसे ऑफिशियल स्टोर के साथ-साथ शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया व फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।