comscore

CES 2025: Dell ने पेश किए New Dell Pro, Pro Max AI PCs और प्रोफेशनल मॉनिटर्स

CES 2025 की शुरुआत के साथ ही Dell ने भी अपने कई प्रोडक्ट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी नए लैपटॉप, PC और मॉनिटर्स भी लेकर आई है। इन्हें धांसू फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 07, 2025, 10:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CES 2025: आज यानी 7 जनवरी, 2025 को शुरू हो गया है। इसमें कई कंपनियां अपने डिवाइस पेश कर रही है। Dell ने भी अपने कई नए प्रोडक्ट कैटेगरी पेश की है। इसमें नए Dell Pro, Pro Max AI PCs और प्रोफेशनल मॉनिटर्स शामिल हैं। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: HP, Dell और Asus समेत इन लैपटॉप्स पर मिल रहा भर-भर के डिस्काउंट

CES 2025: Dell ने पेश किए ये प्रोडक्ट

CES 2025 में कंपनी ने Dell कैटेगरी पेश की है। ये स्कूल एक्टिविटीज और रेगुलर यूज के लिए बेस मॉडल लैपटॉप्स हैं। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: लैपटॉप्स मिल रहे सस्ते, Apple का MacBook भी शामिल

इसके अलावा, Dell Pro लाइनअप को प्रोफेशनल की प्रोडक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और टिकाऊपन की सुविधा होगी। रिमोट मैनेजमेंट और AI सुविधाएं भी Dell Pro सिस्टम में मिलेंगी। वहीं,
Dell Pro Max, Dell के प्रोडक्ट की टॉप कैटेगरी है, जिसे अच्छी परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। news और पढें: CES 2026: Dell ने नए XPS और Alienware लैपटॉप लाइनअप से उठा पर्दा, जानें फीचर्स

डेल का कहना है कि इन नई कैटेगरीज से ग्राहकों के लिए अपनी जरूरतों के हिसाब से लैपटॉप या प्री-बिल्ट कंप्यूटर सिलेक्ट करना आसान हो जाएगा। जल्द ही डिस्प्ले, एक्सेसरीज और अन्य डिजिटल सर्विस के लिए भी यही नामकरण लागू किया जाएगा।

Dell Pro Laptops and Desktops

डेल प्रो लैपटॉप और डेस्कटॉप कई वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। ये वेरिएंट के आधार पर इंटेल कोर (सीरीज 2, वी और यू), एएमडी रेजेन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स प्रोसेसर से लैस होंगे। ये लैपटॉप मल्टी-थ्रेड में 36%, सिंगल-थ्रेड में 19%, ग्राफिक्स रेंडरिंग में 82% और 3.5 गुना तेज एआई परफॉर्मेंस देते हैं।

डेल प्रो 13/14 प्रीमियम लैपटॉप CoPilot+ PC हैं। ये नए लाइनअप में सबसे पतले और हल्के लैपटॉप हैं। कंपनी का दावा है कि ये 21.2 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। इनमें डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम भी है। डेल प्रो 14 प्रीमियम टैंडेम OLED डिस्प्ले वाला पहला कमर्शियल नोटबुक है, जो 24% कम बिजली की खपत करता है।

डेल प्रो 13/14/16 प्लस बिजनेस-ग्रेड लैपटॉप हैं। इन्हें मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD रेटिंग के साथ प्रमाणित किया गया है। वे वाई-फाई 7 और वैकल्पिक 5G कनेक्टिविटी भी प्रदान करेंगे।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

डेल प्रो 14/16, प्रो लाइनअप में बेस मॉडल हैं। वे टॉप-एंड मॉडल की तरह ही कम बिजली की खपत करने वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। डेल प्रो डेस्कटॉप माइक्रो, स्लिम और टावर फॉर्म फैक्टर में उपलब्ध होंगे। ये इंटेल कोर (सीरीज 2 और यू) और एएमडी राइजन प्रोसेसर के साथ आएंगे।