comscore

ASUS ने भारत में एक साथ पांच गेमिंग लैपटॉप को किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Asus ने Flow Z13 से लेकर ROG Strix G16 और G18 गेमिंग लैपटॉप तक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इन सभी लैपटॉप में जबरदस्त फीचर दिए गए हैं और इनकी कीमतें प्रीमियम रेंज में रखी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 17, 2023, 04:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Asus ने Flow Z13 से लेकर ROG Strix G16 और G18 गेमिंग लैपटॉप तक लॉन्च कर दिया है।
  • इन सभी लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।
  • आसुस के नए लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

लैपटॉप मेकर कंपनी Asus ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर भारत में पांच नए गेमिंग लैपटॉप Asus Flow Z13, TUF A16 एडवांटेज एडिशन, Zephyrus G16, ROG Strix G16 और G18 को भारत में लॉन्च किया है। इन सभी नए लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर और लेटेस्ट जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, नए लैपटॉप में दमदार बैटरी से लेकर शानदार डिस्प्ले तक मिलता है। आइए नीचे खबर में लैपटॉप के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं… news और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus Flow Z13 Acronym

आसुस ने इस लैपटॉप में टच डिस्प्ले दिया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10, रिफ्रेश रेट 165Hz और DCI-P3 100 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को Dolby Vision व Pantone Validation का सपोर्ट मिला है। शानदार गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए लैपटॉप में Intel Core i9-13900H प्रोसेसर के साथ NVIDIA GeForce RTX 4070 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में इंटेलिजेंट कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, जो इसे हैवी यूसेज के दौरान गर्म नहीं होने देती है। news और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

TUF A16 एडवांटेज एडिशन

ASUS TUF गेमिंग ए16 लैपटॉप के इस एडवांटेज एडिशन में AMD स्मार्ट एक्सेस ग्राफिक्स और AMD Ryzen 9 7940HS प्रोसेसर दिया गया है, जिससे यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस लैपटॉप में एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 165Hz है। news और पढें: Asus Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इसके अलावा, लैपटॉप में हीट पाइप और 84 ब्लेड वाला फैन दिया गया है, जिसे खासतौर पर बेहतर एयर फ्लो के लिए बनाया गया है। इसकी खूबी है कि यह सिस्टम को गर्म नहीं होने देता है। वहीं, यह लैपटॉप 90Whrs की बैटरी से लैस है।

ROG Zephyrus G16

इस नए लैपटॉप में 240Hz रिफ्रेश रेट वाला 16 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Intel Core i9 13900H सीपीयू और NVIDIA GeForce RTX 4060 जीपीयू दिया गया है। बेहतर साउंड के लिए लैपटॉप में दमदार स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। इसके अतिरिक्त, लैपटॉप में डुअल आर्क फ्लो फैन और 6 हीट पाइप लगाए गए हैं। वहीं, इस लैपटॉप को भी 90Whrs की बैटरी का सपोर्ट मिला है।

ROG Strix G16 और G18

ROG Strix G16 और G18 लैपटॉप 16 इंच व 18 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं। दोनों लैपटॉप में लेटेस्ट 13 जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इसमें NVIDIA RTX 40 सीरीज का ग्राफिक कार्ड और ROG Intelligent Cooling सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। यह लैपटॉप Aura Sync जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है।

लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत

आसुस के ROG Strix G18 की शुरुआती कीमत 1,69,990 रुपये है, जबकि ROG Strix G16 की कीमत 1,44,990 रुपये से शुरू होती है। कंपनी के ROG Zephyrus G16 को 1,69,990 रुपये और ROG TUF Gaming A16 Advantage Edition को 1,39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, ROG Flow Z13 ACRONYM की शुरुआती कीमत 2,84,990 रुपये तय की गई है।