comscore
News

Asus ROG Phone 7 सीरीज की भारत में सेल शुरू, जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

Asus ROG Phone 7 गेमिंग सीरीज की बिक्री भारतीय बाजार में शुरू हो गई है। इस लाइनअप के फोन्स पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं।

Highlights

  • ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate की सेल भारत में शुरू हो गई है।
  • दोनों गेमिंग फोन पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं।
  • Asus ROG Phone 7 गेमिंग सीरीज पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
asus (5)


Asus ROG Phone 7 गेमिंग सीरीज की भारत में सेल शुरू हो गई है। इस लाइनअप के ROG Phone 7ROG Phone 7 Ultimate स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और विजय सेल (Vijay Sale) से खरीदा जा सकता है। इन दोनों डिवाइस पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। प्रमुख फीचर की बात करें, तो रॉग फोन 7 और 7 अल्टीमेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में बढ़िया स्क्रीन से लेकर दमदार बैटरी तक मिलती है। बता दें कि इस गेमिंग सीरीज को पिछले महीने मार्केट में उतारा गया था। Also Read - Asus ROG Phone 7 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Asus ROG Phone 7 सीरीज की कीमत और ऑफर

ROG Phone 7 स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपये तय की गई है। इस कीमत में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसका टॉप-एंड मॉडल ROG Phone 7 Ultimate 99,999 रुपये में बिक रहा है, जिसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी।

अब ऑफर की बात करें, तो Yes और RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, HSBC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 7 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

अन्य डील

आसुस रॉग फोन 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 3600 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है।

मिलते हैं ये शानदार फीचर

आसुस रॉग फोन 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का इ4 फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz, रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है। दोनों डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दी गई है। वहीं, दोनों मोबाइल लेटेस्ट Android 13 पर काम करते हैं।

रॉग फोन 7 में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है, जबकि Ultimate मॉडल में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में एक्स कैप्चर की सुविधा दी गई है, जो गेमिंग के दौरान यूजर के फेवरेट मूवमेंट को कैप्चर करता है।

कैमरा

आसुर रॉग फोन 7 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 8MP का डेप्थ लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

रॉग फोन 7 और रॉग फोन 7 अल्टीमेट 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ आते हैं। दोनों फोन्स की बैटरी को 30W हाइपर फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में External Cooler भी दिया गया है। यह सुविधा फोन्स को हैवी यूसेज के दौरान जल्दी गर्म नहीं होने देती है।

  • Published Date: May 15, 2023 3:43 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.