Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 27, 2024, 10:06 AM (IST)
Apple WWDC: Apple Worldwide Developers Conference (WWDC) 2024 की तारीख अनाउंस हो गई है। कंपनी ने इस मेगा इवेंट में नए iOS से लेकर tvOS तक, की चीजों की घोषणाएं हो सकती हैं। सॉफ्टवेयर के साथ-साथ Apple WWDC 2024 में कंपनी इस इवेंट में हार्डवेयर प्रोडक्ट भी पेश कर सकती है। हर बार की तरह इस साल भी इवेंट का आयोजन जून में किया जाएगा। इस मेगा इवेंट की हाईलाइट iOS 18 होगी। इसे कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। Apple WWDC 2024 की शुरुआत जून के पहले हफ्ते में की जाएगी। डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
Apple ने अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) की तारीख की घोषणा कर दी है। इस साल इवेंट 10 जून, 2024 से शुरू हो जाएगा। यह चार दिन तक यानी 14 जून तक चलेगा। इस चार दिवसीय इवेंट में कंपनी कई बड़ी घोषणाएं करेंगी। Apple ने एक प्रेस रिलीज में इवेंट की तारीख की घोषणा करते हुए कहा है कि वह 10 से 14 जून, 2024 तक अपने वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) को ऑनलाइन आयोजित करेगा। डेवलपर्स और छात्रों को व्यक्तिगत रूप से इवेंट में शामिल होने का मौका मिलेगा। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
10 जून को ओपनिंग डेट एक इन-पर्सन की मेजबानी करेगा। वहां उस समय मौजूद लोगों को एप्पल पार्क में इवेंट के मुख्य भाषण को सुनने का मौका मिलेगा। साथ ही, वे टीम से भी मिल सकते हैं। इसके अलावा, एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
अगर हम बात करें कि इस इवेंट में क्या-क्या पेश किया जाएगा तो अभी कंपनी ने ऑफिशियल इसकी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, Apple काफी समय से जेनरेटिव AI पर काम कर रहा है। CEO Tim Cook ने भी कई मौकों पर जेनेरिक एआई के लिए एप्पल की योजनाओं के बारे में बात की है।
Apple पहली बार इवेंट के दौरान AI के बारे में बात करेगा। उम्मीद है कि Apple अपने डिवाइस के लिए बिल्कुल नया iOS 18, iPadOS 18, watchOS के लिए अपडेट और नया macOS वर्जन पेश करेगा।
प्रेस रिलीज में बताया गया है कि WWDC 24 नए iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS और VisionOS के बारे में बात करेगा। कंपनी जल्द इस संबंध में अन्य घोषणाएं कर सकती है।