comscore

Apple देगा Samsung को कड़ी टक्कर, ला रहा Clamshell-Style फोल्डेबल फोन!

Apple Foldable iPhone को लेकर कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी है। कुछ समय पहले जानकारी मिली थी कि कंपनी 7 से 8 इंच बड़े डिस्प्ले वाला फोल्डेबल डिवाइस मार्केट में ला सकती है। लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि यह डिवाइस Clamshell-Style फोल्डेबल पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 08, 2024, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Foldable iPhone बना हुआ है लीक्स का हिस्सा
  • इसमें मिल सकता है Clamshell-Style फोल्डेबल डिजाइन
  • Samsung Galaxy Z Flip 5 में मिलता है Clamshell-Style डिजाइन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple जल्द ही मार्केट में अपना फोल्डेबल iPhone लेकर आने की तैयारी में है। एप्पल के फोल्डेबल आईफोन से जुड़ी कई लीक ऑनलाइन सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी Clamshell-Style फोल्डेबल फोन मार्केट में ला सकती है। इसका डिजाइन Samsung Galaxy Z Flip 5, Motorola Razr 40 Ultra, Oppo Find N3 Flip और Tecno Phantom V Flip 5G जैसा हो सकता है। पिछले दिनों सामने आई लीक में कहा गया था कि एप्पल के फोल्डेबल आईफोन में बड़ा डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Series में मिलेगा ‘Hey Plex’ AI Assistant, जानें ऐसा क्या है इसमें खास

The Information की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Apple कंपनी इन दिनों दो Clamshell-Style फोल्डेबल iPhone प्रोटोटाइप पर काम कर रही है। Clamshell-Style फ्लिप फोन में मिलता है, जो कि इससे पहले Samsung Galaxy Z Flip 5, Motorola Razr 40 Ultra, Oppo Find N3 Flip और Tecno Phantom V Flip 5G में देखा जा चुका है। इस डिजाइन में एक डिस्प्ले को बीच से फोल्ड किया जा सकता है। फिलहाल यह फोल्डेबल फोन डेवलपमिंग स्टेज में है, जिसका प्रोडक्शन कंपनी 2025 के बाद शुरू कर सकती है। news और पढें: Samsung Galaxy M17 5G को खरीदने का राइट टाइम, केवल 492 रुपये महीना देकर लाएं घर

Apple iPhone लीक डिटेल्स

हाल ही में Apple iPhone के फोल्डेबल फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई थी। लीक के मुताबिक, कंपनी जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाली है। इसके तहत कंपनी 7 से 8 इंच तक स्क्रीन वाला फोल्डेबल डिवाइस ला सकती है। इस डिवाइस का साइज मौजूदा iPad Mini के समान हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया था कि इस फोल्डेबल फोन पर काम साल 2026 या फिर 2027 में शुरू किया जा सकता है। यकिनन एप्पल के फोल्डेबल मार्केट में दस्तक देने के बाद कई ब्रांड्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इसमें सबसे प्रमुख कंपनी Samsung होगी।

Samsung कंपनी फिलहाल फोल्डेबल फोन मार्केट में लीड कर रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले Samsung Galaxy Z Flip 5 और Samsung Galaxy Z fold 5 फोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। प्रीमियम रेंज के अलावा, मार्केट में Vivo, Oppo और Tecno कंपनियां कम दाम में फ्लिप व फोल्डेबल डिजाइन वाले फोन लेकर आ चुकी हैं। Motorola Razr 40 फोन की कीमत महज 49,999 रुपये है।

यदि आप बजट से आगे बढ़कर प्रीमियम रेंज वाले फोल्डेबल व फ्लिप फोन खरीदने की चाह रखते हैं, तो आने वाले सालों में आपको Samsung के अलावा iPhone का भी ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हो सकता है। फिलहाल Apple कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है।