comscore

M5 चिप वाला नया MacBook Pro इसी साल होगा लॉन्च, Apple इन नए प्रोजेक्ट पर भी कर रहा काम

Apple फिर से कुछ नया और शानदार लाने की तैयारी में है। इस बार कंपनी एक नया MacBook Pro ला रही है, जिसमें सबसे पावरफुल M5 चिप लगी होगी। साथ ही Apple और भी कई नए डिवाइस बना रहा है, जो आने वाले महीनों में बाजार में आ सकते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 04, 2025, 01:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: iPhone 17 के बाद अब Apple देगा नया सरप्राइज, जल्द होने वाला है ये डिवाइस लॉन्च

टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple इस साल अपनी नई M5 चिप को बाजार में उतारने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस चिप को सबसे पहले अपने MacBook Pro में शामिल करेगी। ये लैपटॉप्स 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में आएंगे, जो M5 Pro और M5 Max प्रोसेसर से लैस होंगे। AppleInsider की रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस समय कुल 15 नए मैक डिवाइसेस पर काम कर रहा है, जिनमें MacBook Pro, Mac mini, Mac Studio, Mac Pro और iMac शामिल हैं। news और पढें: Apple जल्द लाने वाला है सबसे सस्ता MacBook, iPhone 17 Pro चिपसेट से होगा लैस

Mac mini, iMac और Mac Studio के अपडेट्स

रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple का एक और डिवाइस J873s कोडनेम के साथ सामने आया है, जिसे Mac mini का M5 Pro वेरिएंट माना जा रहा है। इसके अलावा J833ct कोडनेम से एक नए iMac की पहचान हुई है, जिसमें भी M5 चिप का इस्तेमाल होगा। Mac Studio भी इस लिस्ट में है, जिसके दो मॉडल J775c और J775d पर काम चल रहा है। ये दोनों डिवाइसेस भी M5 चिप के साथ आएंगे। वहीं Mac Pro का एक नया मॉडल J704 नाम से सामने आया है, जो 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: Apple लॉन्च करेगा सस्ता MacBook, पहली बार इस्तेमाल होगा A18 Pro Chip, मिलेंगे AI फीचर्स

MacBook Air को 2026 में मिलेगा M5 अपडेट

MacBook Air को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि यह डिवाइस 2026 में M5 चिप के साथ आएगा। कंपनी इसे 13 इंच और 15 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च करेगी, लेकिन इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। यानी यूजर्स को केवल प्रोसेसर के मामले में अपग्रेड मिलेगा, जबकि बाहरी डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा। इससे यह साफ है कि Apple MacBook Air को हाई-एंड प्रोसेसर देने में थोड़ा समय ले रहा है, जबकि प्रो मॉडल्स पहले ही अपडेट किए जा रहे हैं।

भविष्य में आएंगे M6 और A18 चिप वाले MacBook Pro

रिपोर्ट के अनुसार, Apple अगले साल यानी 2026 में MacBook Pro को एक बार फिर से अपग्रेड करेगा, इस बार M6 फैमिली के प्रोसेसर के साथ। इसमें M6 Pro और M6 Max चिप शामिल होंगी और ये चार वेरिएंट में पेश किए जाएंगे। इसके अलावा Apple एक ऐसा MacBook Pro भी बना रहा है जो A18 चिप से लैस होगा यह वही चिप है जो iPhone 16 सीरीज में इस्तेमाल हुई है। इस मॉडल का कोडनेम J804 बताया गया है। एक और डिवाइस J700 को भी नोट किया गया है, लेकिन इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। Apple इस समय मैक लाइनअप में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। M5 और M6 सीरीज की चिप्स से लैस डिवाइसेस कंपनी की भविष्य की योजना को दर्शाते हैं, जहां परफॉर्मेंस और पावर का नया स्तर देखने को मिलेगा।