Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 17, 2023, 07:20 PM (IST)
Apple iPhone 15 Series पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बनी हुई है। इस लाइनअप के तहत पांच डिवाइस iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इन पांचों स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इस लाइनअप की कीमत का भी पता चला है। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि आईफोन 15 सीरीज में यूजर्स को लाइटनिंग पोर्ट की जगह थंडरबोल्ट व USB4 पोर्ट मिलेगा। इससे डिवाइसेज तेजी से चार्ज हो जाएंगे। इन पोर्ट के जरिए दूसरे डिवाइसेज में तेजी से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट
ChargerLAB और 9टू5 मैक की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 सीरीज थंडरबोल्ट व यूएसबी 4 पोर्ट के साथ आएगी। इस सीरीज के फोन्स में 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, यूजर डिवाइस के मुकाबले कंप्यूटर या लैपटॉप में तेजी से डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को एप्पल द्वारा बनाई गई केबल का इस्तेमाल करना होगा। और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आईफोन 15 सीरीज में मिलने वाले थंडरबोल्ट और यूएसबी 4 पोर्ट के जरिए 40Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। डिवाइस में इस तरह के पोर्ट के आने से डेटा ट्रांसफर के दौरान स्टेबिलिटी और सिग्नल ट्रांसमिशन भी बेहतर होगा।फिलहाल, अपकमिंग डिवाइस में मिलने वाले थंडरबोल्ट और यूएसबी पोर्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है। और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें
एप्पल ने अभी तक आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीरीज को सितंबर के मध्य में पेश किया जाएगा।
अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज में लॉन्च होने वाले फोन्स में यूजर्स को सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले मिलेगा। इस सीरीज के फोन में A16 बायोनिक चिपसेट और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, लाइनअप में आने वाले मोबाइल फोन में शानदार कैमरा और दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है।
एप्पल के डेवलपर और राइटर Aaron ने हाल ही में ट्वीट कर बताया कि tvOS 17 के बीटा 5 अपडेट में iPhone 14,1 और iPhone 14,9 को स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि आईफोन 14 व आईफोन 14 प्लस को Type-C पोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इन डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।