08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone 15 Series में मिलेगी फास्ट चार्जिंग, डेटा भी तेजी से होगा ट्रांसफर

Apple iPhone 15 Series से जुड़ी अहम रिपोर्ट सामने आई है। इससे पता चला है कि लाइनअप के फोन्स में थंडरबोल्ड और USB 4 पोर्ट मिलेगा, जिससे तेजी से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा और इससे फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 17, 2023, 07:20 PM IST

iphone

Story Highlights

  • Apple iPhone 15 सीरीज में थंडरबोल्ट पोर्ट मिल सकता है।
  • इससे डेटा ट्रांसफर करने की स्पीड बढ़ जाएगी।
  • यूजर्स को 15 सीरीज में आने वाले फोन्स में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Apple iPhone 15 Series पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बनी हुई है। इस लाइनअप के तहत पांच डिवाइस iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इन पांचों स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इस लाइनअप की कीमत का भी पता चला है। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि आईफोन 15 सीरीज में यूजर्स को लाइटनिंग पोर्ट की जगह थंडरबोल्ट व USB4 पोर्ट मिलेगा। इससे डिवाइसेज तेजी से चार्ज हो जाएंगे। इन पोर्ट के जरिए दूसरे डिवाइसेज में तेजी से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा।

ChargerLAB और 9टू5 मैक की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 सीरीज थंडरबोल्ट व यूएसबी 4 पोर्ट के साथ आएगी। इस सीरीज के फोन्स में 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, यूजर डिवाइस के मुकाबले कंप्यूटर या लैपटॉप में तेजी से डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को एप्पल द्वारा बनाई गई केबल का इस्तेमाल करना होगा।

40Gbps की स्पीड से ट्रांसफर होगा डेटा

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आईफोन 15 सीरीज में मिलने वाले थंडरबोल्ट और यूएसबी 4 पोर्ट के जरिए 40Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। डिवाइस में इस तरह के पोर्ट के आने से डेटा ट्रांसफर के दौरान स्टेबिलिटी और सिग्नल ट्रांसमिशन भी बेहतर होगा।फिलहाल, अपकमिंग डिवाइस में मिलने वाले थंडरबोल्ट और यूएसबी पोर्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।

कब लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज

एप्पल ने अभी तक आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीरीज को सितंबर के मध्य में पेश किया जाएगा।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज में लॉन्च होने वाले फोन्स में यूजर्स को सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले मिलेगा। इस सीरीज के फोन में A16 बायोनिक चिपसेट और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, लाइनअप में आने वाले मोबाइल फोन में शानदार कैमरा और दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

iPhone 14 सीरीज के इन फोन में मिलेगा USB-C पोर्ट!

एप्पल के डेवलपर और राइटर Aaron ने हाल ही में ट्वीट कर बताया कि tvOS 17 के बीटा 5 अपडेट में iPhone 14,1 और iPhone 14,9 को स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि आईफोन 14 व आईफोन 14 प्लस को Type-C पोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इन डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language