comscore
06 Nov, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

iPhone 15 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS लिस्टिंग में सामने आई खास जानकारी

IPhone 15 Series अगले महीने लॉन्च हो सकती है। इसे हाल में BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे सीरीज के एक फोन के मॉडल नंबर का खुलासा हो गया है।

Edited By: Mona Dixit

Published: Aug 17, 2023, 10:18 AM IST

iphone15
iphone15

Story Highlights

  • iPhone 15 Series के तहत कंपनी चार मॉडल लेकर आएगी।
  • इस सीरीज के फोन्स को अपग्रेड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।
  • सीरीज अगले महीने की 13 तारीख को लॉन्च हो सकती है।

Apple iPhone 15 Series का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। सीरीज के तहत कई मॉडल बाजार में एंट्री ले सकते हैं। पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट्स में सीरीज के फोन्स की खास डिटेल भी लीक हुई है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें को iPhone 15 Series को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।

ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ अब iPhone 15 को भारतीय बाजार में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। ऐसा इसलिए कह सकते हैं, क्योंकि फोन को Bureau of Indian Standards (BIS) पर स्पॉट किया गया है। आइये, फोन की डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं।

iPhone 15 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च

Apple के एक नए हैंडसेट को A3094 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर स्पॉट किया गया है। यह iPhone 15 Series का कोई मॉडल हो सकता है। मॉडल नंबर के अलावा लिस्टिंग से और भी जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, पिछली रिपोर्ट में सीरीज के फोन्स की कई डिटेल सामने आ गई है।

फोन्स में मिलेगा USB Type-C पोर्ट

बता दें कि कंपनी इस सीरीज के तहत चार मॉडल लाने पर विचार कर रही है। इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro MAX शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपकमिंग सीरीज के फोन्स को USB Type-C पोर्ट के साथ लाएगी।

Cupertino के अनुसार, iPhone 15 Pro मॉडल्स को Crimson कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इस बार कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Plus में 48MP का मेन कैमरा दे सकती है।

कब होगी लॉन्च?

लॉन्चिंग की बात करें तो 9to5Mac की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2023 के तीसरे हफ्ते में iPhone 15 Series को पेश किया जाएगा। सीरीज 13 सितंबर को लॉन्च हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो इसकी प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो सकती है और शिपमेंट इसके बाद वाले हफ्तों में शुरू किया जा सकता है।

हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। आईफोन की इस सीरीज को नई A17 Bionic चिप के साथ लाया जा सकता है।

सीरीज के चारों मॉडल्स में पांच होल कटआउट मिलेगा। फोन्स के स्पेसिफिकेशन से संबंधित अभी तक कंपनी ने अपनी ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। कंपनी आगे आने वाले समय में iPhone 15 Series की लॉन्च डेट के साथ-साथ फीचर्स के बारे में डिटेल शेयर कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language