comscore

Apple AirPods सिर्फ गाने ही नहीं सुनाएगा, बल्कि तबियत की भी खबर लेगा

Apple के Airpods की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अब कंपनी अपने TWS Earbuds में एक नया फीचर शामिल की प्लानिंग बना रही है, जो Hearing Based Health फीचर पर काम करेगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 13, 2023, 01:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Air Pods में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स शामिल हो सकता है।
  • Apple का यह फीचर आने वाले 1-2 साल में लॉन्च हो सकता है।
  • Hearing Based Health बेस्ड फीचर पर काम हो रहा है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के iPhone से लेकर और दूसरी प्रोडक्ट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अब कंपनी अपने Airpods को और अधिक एडवांस बनाने की तैयारी कर रही है। इयरबड्स की मदद से Hearing Based Health फीचर को शामिल करने की योजना बना रही है। मौजूदा समय में हेल्थ फीचर स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड में आ चुके हैं, जिन्हें यूजर्स आसानी से लंबे समय तक पहने रख सकता है। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

ब्लूमबर्ग के मार्क गरमन ने अबी एक नए फीचर्स की जानकारी शेयर की है और कहा है कि जल्द ही इस फीचर्स को पेश किया जा सकता है। इसमें उन्होंने आगे कहा है कि नए हेल्थ सेंसर को वायरलेस इयरफोन में फिट किया जा सकता है। यह काम आने वाले 1-2 साल में पूरा हो सकता है। इसके अलावा एक लेटेस्ट न्यूजलेटर पावर ऑन में बताया है कि Cupertino बेस्ड कंपनी AirPods को बेहतर करने जा रही है और उसमें हेल्थ टूल्स फंक्शन को शामिल किया जाएगा। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

Apple AirPods से डाटा इकट्ठा करेगा

Apple AirPods में जल्द ही एक नए फीचर को शामिल किया जा सकता है, जिसमें वह सुनने के प्रोसेस के आधार पर डाटा इकट्ठा कर सकेगा। जो लोग नहीं जानते हैं उनको बता देते हैं कि ऐप्पल पहले ही सुनने के आधार पर कुछ फीचर्स का परीक्षण कर चुका है, जिसकी जानकारी गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है। इससे पहले जानकारी सामने आई थी AirPods में सुनने संबंधित समस्या को भी दूर करने पर काम किया जा रहा है। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

कंपनी की दमदार प्लानिंग

आईफोन मेकर पहले से ही अपने डिवाइस में हेल्थ संबंधित फीचर्स को शामिल करने की प्लानिंग कर रहा है, जिसमें AirPods का नाम शामिल है। इसमें बायोमैट्रिक सेंसर, मोशन सेंसर और टेम्प्रेचर मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकर फीचर दिया गया है।

Google भी कर रहा है तैयारी

Apple को टक्कर देने के लिए Google भी कई हेल्थ फीचर्स वाले डिवाइस को लेकर काम कर रहा है। जहां एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई हेल्थ संबंधित फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा वह अपने ऑपरेटिंग सिस्मट को भी बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।