
Apple के iPhone से लेकर और दूसरी प्रोडक्ट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अब कंपनी अपने Airpods को और अधिक एडवांस बनाने की तैयारी कर रही है। इयरबड्स की मदद से Hearing Based Health फीचर को शामिल करने की योजना बना रही है। मौजूदा समय में हेल्थ फीचर स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड में आ चुके हैं, जिन्हें यूजर्स आसानी से लंबे समय तक पहने रख सकता है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गरमन ने अबी एक नए फीचर्स की जानकारी शेयर की है और कहा है कि जल्द ही इस फीचर्स को पेश किया जा सकता है। इसमें उन्होंने आगे कहा है कि नए हेल्थ सेंसर को वायरलेस इयरफोन में फिट किया जा सकता है। यह काम आने वाले 1-2 साल में पूरा हो सकता है। इसके अलावा एक लेटेस्ट न्यूजलेटर पावर ऑन में बताया है कि Cupertino बेस्ड कंपनी AirPods को बेहतर करने जा रही है और उसमें हेल्थ टूल्स फंक्शन को शामिल किया जाएगा।
Apple AirPods में जल्द ही एक नए फीचर को शामिल किया जा सकता है, जिसमें वह सुनने के प्रोसेस के आधार पर डाटा इकट्ठा कर सकेगा। जो लोग नहीं जानते हैं उनको बता देते हैं कि ऐप्पल पहले ही सुनने के आधार पर कुछ फीचर्स का परीक्षण कर चुका है, जिसकी जानकारी गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है। इससे पहले जानकारी सामने आई थी AirPods में सुनने संबंधित समस्या को भी दूर करने पर काम किया जा रहा है।
आईफोन मेकर पहले से ही अपने डिवाइस में हेल्थ संबंधित फीचर्स को शामिल करने की प्लानिंग कर रहा है, जिसमें AirPods का नाम शामिल है। इसमें बायोमैट्रिक सेंसर, मोशन सेंसर और टेम्प्रेचर मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकर फीचर दिया गया है।
Apple को टक्कर देने के लिए Google भी कई हेल्थ फीचर्स वाले डिवाइस को लेकर काम कर रहा है। जहां एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई हेल्थ संबंधित फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा वह अपने ऑपरेटिंग सिस्मट को भी बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language