
Apple iPad की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में अगर आप भी अच्छे ऑफर और डिस्काउंट के चक्कर में Apple iPad खरीदने जा रहे हैं तो जरा ये खबर पढ़ लें। दरअसल, iPad के लिए कंपनी ने अलग से ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसका नाम iPadOS है। इसमें ढेरों फीचर्स मौजूद है, जो उसे आईफोन से अलग बनाता है। लेकिन एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया है कि ऐप्पल लेटेस्ट iPadOS 17 का अपडेट पुराने आईपैड को नहीं मिलेगा।
दरअसल, Apple iPad में बड़ी स्क्रीन के लिए कई फीचर्स और ऐप्स को कस्टमाइज किया जाता है। साथ ही इसमें मल्टी टास्किंग के फीचर्स को शामिल किया है। इसमें ऐप्पल पेंसिंग की ड्राइविंग आदि के फीचर्स शामिल हैं। स्लिम डिजाइन और अलग लुक्स की वजह से यह काफी ट्रेडिंग प्रोडक्ट हैं।
iPhoneSoft द्वारा एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें बताया है कि 9.7 इंच और 12.9 इंच के आईपैड प्रो मॉडल्स को अपकमिंग iPadOS 17 का अपडेट नहीं मिलेगा। दरअसल, आईपैड के फर्स्ट जनरेशन प्रोडक्ट में A9X चिपसेट का इस्तेमाल किया है, और आईपैड के पांचवीं जनरेशन में A9 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। ऐसे में इनको सिर्फ iPadOS 16 तक ही सीमित किया जाएगा। हालांकि उनको सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।
ऐप्पल अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट में हमेशा पुराने डिवाइस के लिए सपोर्ट बंद कर देता है। इसमें एक दो साल पुराने डिवाइस नहीं बल्कि 5 साल से भी अधिक पुराने डिवाइस के नाम शामिल हैं। यह एक पुराना ट्रेंड है, इसलिए हम ज्यादा पुराने डिवाइस को खरीदने की सलाह नहीं देते हैं।
बताते चलें कि इस साल iPhone यूजर्स के लिए iOS 17 का अपडेट जारी किया जाएगा। यह अपडेट लेटेस्ट आईफोन सीरीज को मिलेगा। इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट में यूजर्स को नए फीचर्स की तुलना में स्टेबिलिटी पर फोकस किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language