Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2025, 11:58 AM (IST)
और पढें: Samsung ने The First Look इवेंट का किया ऐलान, CES 2026 से पहले होगा आयोजित
चीन की दिग्गज टेक जाइंट Xiaomi ग्लोबल बाजार में अपना पहला ट्राई-फोल्ड फोन लाने वाली है। इस अपकमिंग डिवाइस को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से फोन के मॉडल नंबर का पता चला है। इसके आने से Huawei और Samsung के ट्राई-फोल्ड फोन को कड़ी टक्कर मिलेगी, जिन्हें इस साल पेश किया गया है। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता
गैजेट्स 360 की एक रिपोर्ट में बताया गया कि शाओमी इस वक्त ट्राई-फोल्ड फोन पर काम कर रही है। इस डिवाइस को GSMA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इसका मॉडल नंबर 2608BPX34C है। इसका नाम Xiaomi Mix Trifold हो सकता है। इसे नए साल यानी 2026 की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है। हालांकि, लिस्टिंग से अपमकिंग फोन के स्पेसिफिकेशन, लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक ट्राई-फोल्ड की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। और पढें: भारत में इतनी होगी Samsung Galaxy Z TriFold की कीमत! तीन बार फोल्ड होने वाला अनोखा फोन
आपको बता दें कि कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy Z TriFold से पर्दा उठाया था। यह कंपनी का पहला ट्राई-फोल्ड फोन है। इस डिवाइस में 10.0 इंच का मेन डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 2160 x 1584 पिक्सल है। इसमें 6.5 इंच की कवर स्क्रीन दी गई है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए ट्राई-फोल्ड फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 16GB रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 200MP का वाइड एंगल, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 10+10एमपी का कैमरा मिलता है।
लंबे समय तक काम करने के लिए सैमसंग के फोल्डेबल फोन में 5,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें पावर शेयर की सुविधा भी मिलती है। इस फोन की डायमेंशन फोल्ड होने पर 159.2 x 75.0 x 12.9 mm और अनफोल्ड होने पर 159.2 x 214.1 x 3.9 mm है। इसका वजन 309 ग्राम है।