
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 25, 2025, 07:11 PM (IST)
Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max स्मार्टफोन Xiaomi 17 के साथ लॉन्च हो गए हैं। प्रो मॉडल्स की बात करें, तो कंपनी ने इन स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले दिया है, जो कि रियर कैमरा मॉड्यूल के पास स्थित है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इन फोन को कंपनी ने लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इनमें Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां जानें कीमत, उपलब्धता और फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Xiaomi 17 लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 17 Pro में कंपनी ने 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, प्रो मैक्स में 6.9 इंच स्क्रीन मिलती है। दोनों ही फोन के बैक पर सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 3500 Nits तक की ब्राइटनेस है। इस स्क्रीन के साथ आप सेल्फी ले सकते हैं। इसके अलावा, इसके जरिए मेन कैमरा से ली जाने वाली फोटो का प्रीव्यू भी देख सकते हैं। इसमें नया Post-it Notes फीचर दिया गया है, जिसके जरिए आप बैक स्क्रीन पर जरूरी जानकारियों को पिन कर सकते हैं। और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 launched: आ गया सबसे एडवांस प्रोसेसर, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स, सबसे पहले इस फोन में मिलेगा सपोर्ट
इसके अलावा, जैसे कि हमने बताया ये फोन Qualcomm 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। इनमेम आपको 16GB तक RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। ये फोन Android 16-बेस्ड HyperOS 3 के साथ आता है। और पढें: Xiaomi 17 Series की लॉन्च डेट लीक, इस दिन दमदार फीचर्स के साथ देगी दस्तक!
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Light Hunter 950L प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी 17 प्रो में जहां 6,300mAh की बैटरी दी गई है, वहीं प्रो मैक्स 7500mAh की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है।
Xiaomi 17 Pro Max को कंपनी ने CNY 5,999 (लगभग 74,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, प्रो मॉडल को CNY 4,999 (लगभग 62,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इन फोन में Black, Cold Smoke Purple, Forest Green और White shades कलर ऑप्शन मिलते हैं।