02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra लॉन्च, जानें फीचर्स

Xiaomi 15 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने सीरीज के तहत Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च किया है। यहां जानें दोनों स्मार्टफोन की सभी खासियतें।

Published By: Manisha

Published: Mar 02, 2025, 08:23 PM IST

Xiaomi 15 Series launch: शाओमी 15 सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो शाओमी के नए स्मार्टफोन Google Gemini के साथ आए हैं, जिसमें कई गूगल एआई फीचर्स का एक्सेस शामिल है। इन फोन के साथ 3 महीने तक Gemini Advanced एक्सेस बिल्कुल फ्री प्राप्त होगा। साथ ही यह सीरीज Xiaomi HyperOS 2 के साथ आई है।

Xiaomi 15 Ultra Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 15 Ultra फोन में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसमें 3,200 nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 200MP का Leica पेरिस्कोप सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

शाओमी 15 अल्ट्रा फोन की बैटरी 5410mAh की है, जिसके साथ आपको 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Xiaomi 15 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 15 फोन में 6.36 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3,200 nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। फोन में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP कैमरा मिलता है। शाओमी 15 अल्ट्रा फोन की बैटरी 5240mAh की है, जिसके साथ आपको 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

TRENDING NOW

Xiaomi 15 Series Price

शाओमी 15 सीरीज की भारतीय कीमत 11 मार्च को रिवील की जाएगी। शीओमी 15 अल्ट्रा की कीमत £1,299 / €1,499 (लगभग 1,39,952 रुपये) है। वहीं, बेस की कीमत £899 / €999 (लगभग 96,217 रुपये) है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language