
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 02, 2025, 08:23 PM (IST)
Xiaomi 15 Series launch: शाओमी 15 सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो शाओमी के नए स्मार्टफोन Google Gemini के साथ आए हैं, जिसमें कई गूगल एआई फीचर्स का एक्सेस शामिल है। इन फोन के साथ 3 महीने तक Gemini Advanced एक्सेस बिल्कुल फ्री प्राप्त होगा। साथ ही यह सीरीज Xiaomi HyperOS 2 के साथ आई है। और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म
फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 15 Ultra फोन में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसमें 3,200 nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है। और पढें: Xiaomi लेकर आ रहा 200MP कैमरे वाला फोन! Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 200MP का Leica पेरिस्कोप सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
शाओमी 15 अल्ट्रा फोन की बैटरी 5410mAh की है, जिसके साथ आपको 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 15 फोन में 6.36 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3,200 nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। फोन में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP कैमरा मिलता है। शाओमी 15 अल्ट्रा फोन की बैटरी 5240mAh की है, जिसके साथ आपको 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
शाओमी 15 सीरीज की भारतीय कीमत 11 मार्च को रिवील की जाएगी। शीओमी 15 अल्ट्रा की कीमत £1,299 / €1,499 (लगभग 1,39,952 रुपये) है। वहीं, बेस की कीमत £899 / €999 (लगभग 96,217 रुपये) है।