Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 11, 2025, 04:28 PM (IST)
Xiaomi 15 Series का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च करेगी। ये दोनों स्मार्टफोन्स पिछले साल अक्टूबर, 2025 में लॉन्च हो चुके हैं। अब इन्हें ग्लोबली लॉन्च किया जाना है। आगे आने वाले हफ्तों में स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में भी एंट्री ले लेंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है। साथ ही, फीचर्स भी सामने आ गए हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म
लोकप्रिय टिप्स्टर billbil_kun ने बताया है कि अपकमिंग Xiaomi 15 स्मार्टफोन को यूरोप में 1,099 यूरो में यानी लगभग 98,463.81 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। लीक में यह भी बताया गया है कि फोन का 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट चीन से बाहर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। और पढें: Xiaomi लेकर आ रहा 200MP कैमरे वाला फोन! Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर
सीरीज के दूसरे यानी अल्ट्रा वेरिएंट की बात करें तो इसके 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को €1,499 यानी लगभग (1,34,329 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी मिलेगी। जब कि फोन का वजन 2 ग्राम से कम होगा। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा। इस हैंडसेट में 6.36 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
वहीं, अल्ट्रा स्मार्टफोन में 200MP का पेरीस्कोप लेंस और 50MP का मेन लेंस के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी कंपनी ने Xiaomi 15 Series की ग्लोबल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। उम्मीद है कि शाओमी जल्द इसकी घोषणा करेगी।