
Vivo Y Series में कंपनी दो 4G स्मार्टफोन Vivo Y27 4G और Vivo Y36 4G लाने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी इनकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन्स की भारतीय कीमत के साथ-साथ लॉन्च डेट का खुलासा भी हो गया है। वेरिएंट की जानकारी भी सामने आ गई है। आइये, इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
टिप्स्टर Paras Guglani ने एक ट्वीट के जरिए Vivo Y27 के नए 4G मॉडस की जानकारी दी गई है। उनके अनुसार, स्मार्टफोन ग्लोबल और भारतीय बाजार में इस साल जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, डीप रेड और ग्रीन में आएगा।
फोन को देश में 16000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन को कंपनी 19,500 रुपये में लॉन्च कर सकती है।
वहीं, Pricebaba की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो Vivo Y36 4G फोन 26 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और क्रीम में आएगा। इसकी कीमत 19,500 रुपये है।
फीचर्स की बात करें तो उम्मीद है कि Vivo Y27 4G स्मार्टफोन में1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसे V2249 मॉडल नंबर के साथ लाया जाएगा। फोन Android 13 पर रन करता है।
हैंडसेट MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा।
Vivo Y36 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इसे 6.64 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन पंच होल कटआउट के साथ आएगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह 2MP के सेकेंडरी कैमरा से लैस है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह Android 13 पर रन कर सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language