comscore
04 Dec, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Vivo X100 Pro+ के रेंडर्स ऑनलाइन लीक, डिजाइन की दिखी पहली झलक!

Vivo X100 Pro+ फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन रेंडर्स में फोन का डिजाइन देखने को मिला है। यह फोन डिजाइन में काफी हद तक Vivo X90 Pro+ जैसा हो सकता है।

Edited By: Manisha

Published: Oct 17, 2023, 08:17 PM IST

Vivo X100 Pro+
Vivo X100 Pro+

Story Highlights

  • Vivo X100 Pro+ के रेंडर्स ऑनलाइन हुए लीक
  • फोन का डिजाइन Vivo X90 Pro+ जैसा होने वाला है
  • Snapdragon 8 Gen 3 से लैस हो सकता है फोन

Vivo कंपनी जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 सीरीज लेकर आ रही है। इस सीरीज में कंपनी कई मॉडल्स को लेकर आने वाली है, जिसमें Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ शामिल हो सकते हैं। Vivo X100 Pro+ फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। जैसे कि नाम से समझ आ रहा है कि यह फोन Vivo X90 Pro+ का ही सक्सेसर होने वाला है। लीक रेंडर्स में फोन का डिजाइन देखने को मिला, जो कि देखने में काफी हद तक वीवो एक90 प्रो प्लस जैसा ही है। इतना ही नहीं लीक रेंडर्स में फोन के कलर ऑप्शन की झलक भी देखने को मिली है।

कई लीक रिपोर्ट्स में Vivo X100 Pro+ फोन के रेंडर्स लीक किए जा चुके हैं। जैसे कि हमने बताया इस फोन का डिजाइन काफी हद तक Vivo X90 Pro+ जैसा ही है। हालांकि, इसमें कुछ छोटे-मोटे अंदर देखने को मिलेंगे। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जैसा Vivo X90 Pro+ फोन में दिया गया था।

हालांकि, नए स्मार्टफोन में कैमरा मॉड्यूल के नीचे दी गई ब्लैक स्ट्राइप गायब है, जो कि वीवो एक्स90 प्लस में मौजूद थी। इसके अलावा, लीक रेंडर्स में फोन दो ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोन का डिजाइन पूरी तरह से वीवो एक्स90 प्रो प्लस की तरह है।

Vivo X100 series: What to expect

जैसे कि हमने बताया इस सीरीज के फोन्स काफी समय से लीक्स का हिस्सा बने हुए हैं। लीक की मानें, तो Vivo X100 और X100 Pro दोनों ही फोन Mediatek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस होंगे। वहीं, Vivo X100 Pro+ मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है।

इसके अलावा, वीवो एक्स100 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं, प्रो वेरिएंट में 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ यह फोन 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। वीवो एक्स100 प्रो प्लस फोन में 5,400mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। यह फोन भी 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट केरगा। वीवो एक्स100 प्रो और प्रो प्लस दोनों ही फोन में IP68 रेटिंग मिलने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language