Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 19, 2025, 04:14 PM (IST)
Vivo ने Vivo V60 5G स्मार्टफोन को इस साल अगस्त में लॉन्च किया था। यह V-सीरीज में जुड़ने वाला मोबाइल फोन है। अब कंपनी इस डिवाइस के बजट स्मार्टफोन Vivo V60 Lite 4G को लाने की प्लानिंग कर रही है। इस बीच अपकमिंग फोन से जुड़ी नई लीक आई है। इससे अधिकतर स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। इसके साथ कुछ तस्वीर भी लीक हुई हैं। इनमें हैंडसेट की पहली झलक देखी जा सकती है। और पढें: 5000mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo T3 पर धमाका Offer, सिर्फ 651 रुपये महीने में बना लें अपना
XpertPick की ओर से शेयर की गई तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V60 Lite में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके बैक-पैनल में Vertical कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो दिखने में iPhone 16 जैसा दिखता है। इसके सेंटर में पंच-होल कटआउट है। राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मिलते हैं। नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। और पढें: लॉन्च से पहले Vivo X200T के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानिए यहां
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वी60 लाइट 4जी को 6.77 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.2 प्रतिशत होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम के Snapdragon 685 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाने की संभावना है। वहीं, यह फोन Android 15 पर आधारित FunTouch OS 15 पर काम करेगा।
इस स्मार्टफोन के बैक-पैनल में 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें नाइट, पोट्रेट, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Vivo V60 Lite 4G को 6500mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसे 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। साथ ही, सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी मौजूद होगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।
वीवो ने फिलहाल वीवो वी60 लाइट 4जी की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को इस साल के अंत तक चीन में उतारा जाएगा। इसके बाद स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।