
Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन सभी फीचर्स के साथ ऑफिशियल साइट पर लिस्ट हो गया है। फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। फीचर्स की बात करें, तो यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस फोन के फीचर्स की बात करं, तो फोन में 6.67 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR4x RAM व 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मॉडल शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
वीवो वी40 एसई 5जी फोन कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट हो गया है। जैसे कि हमने बताया यह फोन साइट पर सभी फीचर्स के साथ लिस्ट हुआ है। साथ ही लिस्टिंग के जरिए फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन भी रिवील हो गया है। कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है, जो कि Crystal Black और Leather Purple होंगे। बता दें, यह फोन EU व Austria साइट पर लिस्ट हुआ है।
फीचर्स की बात करें, तो Vivo V40 SE 5G फोन में 6.67 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल का है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1800 nits की है। इसके अलावा, यह फोन octa-core 4nm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB LPDDR4x और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज शामिल होंगे। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 14 बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। इसमें LED फ्लैश शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।
फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसेक साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। कंपनी का दावा है कि यह स्पीड 25 मिनट में फोन को 50 प्रतिशत चार्ज कर देगा। फोन का डायमेंशन 163.17mm x 75.81mm x 7.79mm और 185.5g ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language