
Tecno कंपनी ने आज अपना नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Tecno Pop 7 Pro है। स्पेसिफिकेशन के लिहाज से यह फोन Tecno Spark Go 2023 का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है, जो कि भारत में पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था। यह फोन Android 12 के साथ आया है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मिलेगा। फोन की बैटरी 500mAh की है। जानें कीमत और खूबियां।
-Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम
-6.56 इंच HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio A22 प्रोसेसर
-3GB RAM व 4GB RAM
-64GB स्टोरेज
-5,000mAh बैटरी
खूबियों की बात करें, तो Tecno Pop 7 Pro फोन Android 12 बेस्ड HiOS 12 पर काम करता है। इसमें 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ कंपनी ने फोन में 3GB RAM व 4GB RAM ऑप्शन दिए हैं। फोन की स्टोरेज 64GB है।
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो पॉप 7 प्रो फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और QVGA डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में LED फ्लैश भी मिलती है। कैमरा आईलैंड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए Tecno Pop 7 Pro में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है।
Tecno ने अपने एक नए स्मार्टफोन को हाल ही में पेश किया है, जिसका नाम Tecno Phantom Vision V है। इसे ग्लोबल पेश किया है। इसमें फोल्ड और स्लाइड डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 10.1 इंच तक खींचकर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें किसी भी तरह का पंच होल डिस्प्ले का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस मोबाइल में कुल तीन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। यह एक कॉन्सेप्ट फोन है और इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो शेयर करके दी है।
दाम की बात करें, तो यह फोन नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फोन की कीमत NGR 64,000 (लगभग 11,477 रुपये) तय की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language