comscore

Tecno Pop 7 Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Tecno Pop 7 Pro भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें सेल्फी के साथ भी डुअल फ्लैश लाइट मिलेगी।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 10, 2023, 06:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Pop 7 Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च।
  • इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है।
  • यह मोबाइल 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी जानकारी कंपनी ने शेयर किए हैं। इसका नाम Tecno Pop 7 Pro होगा और यह जल्द ही दस्तक देगा। यह एक एंट्री लेवल का स्मार्टफोन होगा और इससे पहले अफ्रीकी मार्केट में लॉन्च हो चुका है। टेक्नो ने ट्वीट करके बताया है कि वह अगले सप्ताह में लॉन्च होगा। हालांकि इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत का खुलासा पहले ही चुका है। आइए इसके फीचर्स को जानते हैं। news और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें

Tecno Pop 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

Tecno Pop 7 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह अफ्रीकी वेरिएंट में 6.6 इंच का HD+ IPS डॉट नॉच डिस्प्ले दिया है। इस हैंडसेट में क्वाड कोर चिपसेट दिया है, जो MediaTek Helio A22 प्रोसेसर है। टेक्नो का यह मोबाइल 4GB और 64GB स्टोरेज मिलती है। news और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये

Tecno ने किया ट्वीट

  news और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत

Tecno Pop 7 Pro का कैमरा सेटअप

Tecno Pop 7 Pro में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 megapixel और एक सेकेंडरी लेंस है। फ्रंट पर डुअल फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें बैक गपैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें फेस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

Tecno Pop 7 Pro की बैटरी

Tecno Pop 7 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के वायर चार्जिंग के साथ आती है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक दिया है, जो बॉटम पर मौजूद है। हालांकि इस स्मार्टफोन की भारत में क्या कीमत होगी, उसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।