comscore

Smartphones launching in India next week: Realme 16 Pro सीरीज से लेकर OPPO Reno 15 सीरीज तक, अगले हफ्ते भारत आ रहे ये फोन

Smartphones launching in India next week: साल 2026 का पहला हफ्ता स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहने वाला है। इस हफ्ते कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Jan 04, 2026, 09:19 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartphones launching in India next week: साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। इसी शुरुआत के साथ स्मार्टफोन मार्केट सुपर रेडी है। जी हां, साल 2026 के पहले ही हफ्ते में कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे थे, तो अगले हफ्ते आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ कई शानदार ऑप्शन मिलने वाले हैं। Xiaomi से लेकर OPPO तक की कंपनी मार्केट में बजट से लेकर प्रीमियम रेंज तक के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली हैं। OPPO कंपनी Reno 15 सीरीज को अगले हफ्ते ला रही है, जिसमें कंपनी पहली बार OPPO Reno Mini फोन को पेश करेगी। यहां देखें पूरी लिस्ट। news और पढें: Poco M8 5G: भारत में लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए ये फीचर्स, डिस्प्ले से लेकर प्रेसेसर तक जानें सब कुछ

Redmi Note 15 5G

Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होने वाला है। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन 6.77 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में 108MP का कैमरा देगी। फोन की बैटरी 5520mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। news और पढें: OPPO Reno 15 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन देगी भारतीय बाजार में दस्तक

Realme 16 Pro series

Realme 16 Pro सीरीज भी भारत में 6 जनवरी को लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी दो फोन Realme 16 Pro और 16 Pro+ को पेश करने वाली है। दोनों ही फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। प्रो फोन MediaTek Dimensity 7300 Max प्रोसेसर हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200MP का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 7000mAh की होगी। news और पढें: Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ की भारत में इतनी होगी कीमत! 6 जनवरी को लॉन्च होंगे फोन

वहीं, दूसरी ओर Realme 16 Pro+ फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें भी 200MP का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

OPPO Reno 15 series

OPPO Reno 15 सीरीज 8 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, जिसमें OPPO Reno 15, OPPO Reno 15 Pro और OPPO Reno 15 Pro Mini शामिल होंगे। मिनी की बात करें, तो यह फोन 6.32 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह फोन साइज में कॉम्पैक्ट होगा। OPPO Reno15 Pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। रेनो 15 में भी प्रो जैसा ही डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि, इसके बाकी के फीचर्स अलग हो सकते हैं।

POCO M8 5G

POCO M8 5G भी 8 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। यह कंपनी का बेहद स्लिम फोन होने वाला है, जो कि 7.35mm का होगा। वहीं, इसका वजन 178 ग्राम का होगा।