Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 05, 2026, 09:30 AM (IST)
Samsung Galaxy S26 Ultra
Samsung जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S26 Series लॉन्च करने वाला है, जिसमें Galaxy S26, Galaxy S26+ और सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S26 Ultra शामिल होगा, लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं। अब एक नया लीक सामने आया है, जिसमें Galaxy S26 Ultra के कलर ऑप्शन और बॉडी मटीरियल को लेकर बड़ा संकेत मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन इस महीने के अंत या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है, इसलिए लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra में आएगा AI-पावर्ड प्राइवेट डिस्प्ले फीचर, जानें ऐसा क्या खास है इसमें
हाल ही में ‘X’ पर एक यूर @jan_agrs ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिन्हें Samsung Galaxy S26 Ultra का शुरुआती टीजर बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि यह टीजर इंडोनेशिया के Instagram पर थोड़ी देर के लिए दिखा था। इस टीजर में फोन के Snapdragon 8 Gen 5 Elite चिपसेट और चार संभावित कलर ऑप्शन दिखाई दिए। हालांकि यह लीक पूरी तरह कन्फर्म नहीं है और यह भी संभव है कि यह फेक हो या गलती से पोस्ट किया गया हो क्योंकि किसी और ने इसकी पुष्टि नहीं की है। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra: लॉन्च से पहले लीक हुई कैमरा डिटेल्स, ये हो सकते हैं बड़े बदलाव
और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra का इंतजार करने वालों के लिए बुरी खबर, जनवरी लॉन्च टला, अब इस महीने लॉन्च होगी सीरीज!
लीक के अनुसार Samsung Galaxy S26 Ultra चार कलर्स में आ सकता है, Black Shadow, White Shadow, Galactial Blue और Ultraviolet अगर यह सही साबित होता है तो इस बार Samsung पहले वाले ब्लैक और व्हाइट के साथ-साथ ब्लू और वॉयलेट जैसे शानदार कलर भी पेश कर सकता है लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन कलर नेम्स में Titanium शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है, पिछले मॉडल्स में Titanium ब्रांडिंग को काफी जोर दिया गया था, इसलिए इसका हटना कई सवाल खड़े करता है।
फेमस टिप्स्टर Ice Universe ने भी इस लीक पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कलर नेम्स से Titanium शब्द हटना इस बात का इशारा हो सकता है कि फोन की बॉडी में Titanium का इस्तेमाल नहीं किया गया है। उनका मानना है कि Samsung शायद Apple की तरह फिर से Aluminium Frame की ओर लौट सकता है हालांकि अभी तक इसकी कोई पक्की जानकारी नहीं है। इसके अलावा Ice Universe ने दावा किया है कि उन्होंने Galaxy S26 Ultra को असल में देखा है और इसके रियर कैमरा डिजाइन में मेटल रिंग्स होंगी, जो iPhone 17 Pro Max जैसी लगती हैं लेकिन Samsung की रिंग्स ज्यादा पतली होंगी, फिलहाल ये सभी जानकारियां अनऑफिशियल हैं।