comscore

Samsung Galaxy S26 Ultra: लॉन्च से पहले लीक हुई कैमरा डिटेल्स, ये हो सकते हैं बड़े बदलाव

Samsung Galaxy S26 Ultra लॉन्च से पहले ही चर्चा में है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन का कैमरा अब पहले से और भी बेहतर होगा। नए लेंस और कोटिंग की मदद से तस्वीरें और ज्यादा साफ और शार्प आएंगी। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 30, 2025, 07:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S26 को फरवरी 2026 में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके लिए एक खास Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें इन स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट्स के साथ भारत में भी पेश किया जाएगा। इस बीचGalaxy S26 Ultra को लेकर कई नई जानकारियां सामने आई हैं खासकर इसके कैमरा अपग्रेड को लेकर, जो फोटोग्राफी पसंद करने वाले यूजर्स के लिए काफी अहम मानी जा रही हैं। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Series में पहली बार मिल सकती है ये खास सुविधा, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल

कैमरा होगा पहले से ज्यादा बेहतर

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर मशहूर टिप्स्टर Ice Universe के अनुसार, Samsung Galaxy S26 Ultra में कैमरा डिपार्टमेंट में बड़े सुधार देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन में अपग्रेडेड लेंस और नई कोटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे कैमरा पर पड़ने वाली ग्लेयर (चमक) की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी, आमतौर पर तेज धूप या सीधे लाइट सोर्स की तरफ कैमरा करने पर फोटो में धुंधलापन या रिफ्लेक्शन आ जाता है लेकिन इस नए कोटिंग और बेहतर लेंस की मदद से तस्वीरें ज्यादा साफ और शार्प आने की उम्मीद है। इसका फायदा खासकर आउटडोर फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग में देखने को मिल सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra का इंतजार करने वालों के लिए बुरी खबर, जनवरी लॉन्च टला, अब इस महीने लॉन्च होगी सीरीज!

ये समस्याएं होगी ठीक

इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सैमसंग ने पिछले Galaxy S सीरीज के कुछ फोन्स में सामने आई स्किन टोन रिप्रोडक्शन की समस्या को भी ठीक कर लिया है पहले कुछ मामलों में देखा गया था कि कैमरा इंसानी स्किन के कलर को सही तरीके से कैप्चर नहीं कर पाता था, हालांकि कंपनी ने अभी तक इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, इसलिए इन जानकारियों को फिलहाल लीक और अफवाह के तौर पर ही देखा जा रहा है। फिर भी अगर ये सुधार सही साबित होते हैं तो Galaxy S26 Ultra कैमरा क्वालिटी के मामले में एक बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Flip 8 में मिल सकता है 2nm टेक्नोलॉजी वाला Exynos 2600 Processor, जानें इसकी खासियत

कैमरा और प्रोसेसर

हार्डवेयर की बात करें तो Samsung Galaxy S26 Ultra में एक बार फिर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का 3x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। फोन में सैमसंग का लेटेस्ट Exynos 2600 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 2nm प्रोसेस पर आधारित होगा। हालांकि रिपोर्ट्स यह भी इशारा करती हैं कि बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के चलते Galaxy S26 सीरीज की कीमत पहले से ज्यादा हो सकती है। आने वाले महीनों में जैसे-जैसे लॉन्च करीब आएगा, इससे जुड़ी और पुख्ता जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।