
Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। पहले कहा जा रहा था कि कंपनी इस सीरीज के तहत नया डिवाइस Samsung Galaxy S25 Slim लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में अलग ही डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो सैमसंग लवर्स को नए डिवाइस के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, यह नया मॉडल जनवरी में लॉन्च नहीं किया जाएगा। जैसे कि नाम से समझ आता है सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम 6mm तक पतला होने वाला है। यह फोन Apple के अपकमिंग iPhone 17 Slim फोन को टक्कर दे सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग यूजर Setsuna Digital ने जानकारी दी है कि Samsung Galaxy S25 Slim मॉडल को कंपनी मई 2025 में लेकर आ सकती है। फिलहाल, टिप्सटर ने यह साफ नहीं किया है कि मई में फोन को लॉन्च किया जाएगा या फिर इसकी सेल शुरू होगी।
आपको बता दें, कुछ समय पहले भी लीक रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम मॉडल को 22 जनवरी को आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। वहीं, अब नई लीक में इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S25 Slim फोन में 6.66 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस मॉडल में आने वाले डिस्प्ले के समान होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए 200MP प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का ही टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 4700mAh से 5000mAh तक के बीच होगी। पहले कहा जा रहा था कि यह फोन जनवरी 2025 लॉन्च इवेंट के तहत ही पेश किया जाएगा। हालांकि, अब माना जा सकता है कि इस फोन के लिए मई तक का इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल, कंपनी ने इससे जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल डिटेल्स रिवील नहीं की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language