Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 23, 2025, 02:17 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन लॉन्च कंफर्म हो गया है। इस फोन को कंपनी ने अपने मच-अवेटेड Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान टीज किया। इस नए फोन के लॉन्च के साथ कंपनी की Galaxy Edge सीरीज 9 सालों बाद मार्केट में वापसी करने वाली है। फिलहाल, फोन की लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। गैलेक्सी अनपैक इवेंट की बात करें, तो कंपनी ने इस इवेंट में Galaxy S25, the Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया है, जो कि कई धाकड़ AI फीचर्स से लैस हैं। वहीं, सीरीज के सभी फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। और पढें: Huawei-Samsung के बाद यह चीनी कंपनी ला रही ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कब उठेगा पर्दा
कंपनी ने Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के अंत में Samsung Galaxy S25 Edge को टीज किया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को साल 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। इससे पहले पुरानी लीक्स रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि कंपनी मार्केट में Samsung Galaxy S25 सीरीज का सबसे पतला मॉडल लेकर आने वाली है, जिसे Samsung Galaxy S25 Slim नाम के साथ लाया जा सकता है। वहीं, अब कंपनी के लेटेस्ट टीजर पोस्टर से अफवाहों को विराम लग चुका है। कंपनी इस सीरीज के तहत Slim की जगह Edge फोन लेकर आ रही है। और पढें: Samsung ने The First Look इवेंट का किया ऐलान, CES 2026 से पहले होगा आयोजित
लीक फीचर्स की बात करें, तो Galaxy S25 Edge फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कि Galaxy S25+ जैसा होगा। इसके अलावा, कंपनी इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दे सकती है। इसके साथ फोन में 12GB RAM का सपोर्ट मौजूद होगा। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता
Samsung ने कंफर्म किया है कि Galaxy S25 Edge फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह कैमरा सेटअप फोन के बैक में ओवल-शेप के कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। इस कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश को भी जगह दी जा सकती है। यह फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करेगा।