17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च कंफर्म, Galaxy Unpacked 2025 में दिखी पहली झलक

Samsung Galaxy S25 Edge को Samsung Galaxy S25 सीरीज के तहत लॉन्च किया जाने वाला है। फोन की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Galaxy Unpacked 2025 में दिखाई गई फोन की पहली झलक।

Published By: Manisha

Published: Jan 23, 2025, 02:17 PM IST

Samsung Galaxy S25 edge

Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन लॉन्च कंफर्म हो गया है। इस फोन को कंपनी ने अपने मच-अवेटेड Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान टीज किया। इस नए फोन के लॉन्च के साथ कंपनी की Galaxy Edge सीरीज 9 सालों बाद मार्केट में वापसी करने वाली है। फिलहाल, फोन की लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। गैलेक्सी अनपैक इवेंट की बात करें, तो कंपनी ने इस इवेंट में Galaxy S25, the Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया है, जो कि कई धाकड़ AI फीचर्स से लैस हैं। वहीं, सीरीज के सभी फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है।

Samsung Galaxy S25 Edge

कंपनी ने Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के अंत में Samsung Galaxy S25 Edge को टीज किया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को साल 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। इससे पहले पुरानी लीक्स रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि कंपनी मार्केट में Samsung Galaxy S25 सीरीज का सबसे पतला मॉडल लेकर आने वाली है, जिसे Samsung Galaxy S25 Slim नाम के साथ लाया जा सकता है। वहीं, अब कंपनी के लेटेस्ट टीजर पोस्टर से अफवाहों को विराम लग चुका है। कंपनी इस सीरीज के तहत Slim की जगह Edge फोन लेकर आ रही है।

Samsung Galaxy S25 Edge leak Specifications

लीक फीचर्स की बात करें, तो Galaxy S25 Edge फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कि Galaxy S25+ जैसा होगा। इसके अलावा, कंपनी इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दे सकती है। इसके साथ फोन में 12GB RAM का सपोर्ट मौजूद होगा।

TRENDING NOW

Samsung ने कंफर्म किया है कि Galaxy S25 Edge फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह कैमरा सेटअप फोन के बैक में ओवल-शेप के कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। इस कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश को भी जगह दी जा सकती है। यह फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language