Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 28, 2026, 02:12 PM (IST)
Samsung Galaxy A57
Samsung अपने Galaxy A-Series स्मार्टफोन्स को लगातार अपडेट कर रहा है और अब इसी कड़ी में Samsung Galaxy A57 चर्चा में आ गया है। हाल ही में यह स्मार्टफोन चीन की TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जिसके बाद इसके डिजाइन रेंडर्स भी लीक हो गए हैं। लीक तस्वीरों से साफ है कि Samsung Galaxy A57 का डिजाइन काफी प्रीमियम और स्लीक होने वाला है। फोन में पतले बेजल्स, फ्लैट डिस्प्ले और सेंटर में होल-पंच कैमरा कटआउट देखने को मिल सकता है, जो आजकल के ट्रेंड के मुताबिक है। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस फोन की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है। और पढें: Samsung Galaxy A57 फोन 50MP कैमरा के साथ मारेगा एंट्री! सभी फीचर्स-कीमत लीक
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy A57 में पीछे की तरफ पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है, जिसमें तीन कैमरे वर्टिकल तरीके से लगे होंगे। कैमरा मॉड्यूल के पास ही LED फ्लैश दिया जा सकता है। फोन के दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन होंगे, जो Samsung के खास ‘Key Island’ डिजाइन के साथ आएंगे। यह डिजाइन पहले भी Galaxy A-Series में देखा जा चुका है। लीक रेंडर्स के अनुसार फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में नजर आया है, हालांकि लॉन्च के समय बाकी कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन Galaxy A56 के मुकाबले ज्यादा स्लिम और हल्का होगा। और पढें: Samsung Galaxy A57 5G फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, BIS पर हुआ लिस्ट
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A57 में 6.6-inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन Samsung के अपकमिंग Exynos 1680 प्रोसेसर पर काम कर सकता है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाएगा। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है, जिससे मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की कोई कमी नहीं होगी। यह डिवाइस लेटेस्ट Android वर्जन के साथ लॉन्च हो सकता है, जिससे यूजर्स को नया और स्मूथ अनुभव मिलेगा। और पढें: Samsung Galaxy A57 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिला बड़ा संकेत
कैमरा और बैटरी के मामले में भी Galaxy A57 काफी दमदार साबित हो सकता है। लीक के अनुसार इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 5MP का तीसरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy A57 को फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।