
Samsung भारतीय मोबाइल बाजार में इस महीने नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy A54 5G होगा। माइक्रोसाइट की लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि यह मोबाइल भारत में 16 मार्च को दस्तक देगा। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें IP67 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन के चुनिंदा स्पेसिफिकेशन को हाइलाइट किया गया है।
माइक्रोसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, A सीरीज का नया स्मार्टफोन 16 मार्च को लॉन्च होगा। इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से होगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें जॉइन करने का ऑप्शन दिया है। बताते चलें कि भारत में इस मोबाइल की लॉन्चिंग ग्लोबल लॉन्चिंग के एक दिन बाद होगी।
माइक्रोसाइट से खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन IP67 rating के साथ दस्तक देगा, जो बताता है कि यह फोन वॉटर रेसिस्टेंस होगा। ग्लोबल लॉन्च में Galaxy A34 5G लॉन्च होगा, लेकिन अभी तक भारत में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी शेयर नहीं की गई है।
लीक्स जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन दमदार कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा। यह कैमरा सेटअप लो लाइट में भी दमदार फोटो क्लिक कर सकेगा। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसमें 12MP का सेकेंडरी लेंस होगा और तीसरा कैमरा 5MP का मैक्रो लेंस मिलेगा।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का AMOLED पैनल इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें HD+ रेजोल्यूशन भी मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है। इसमें पंच होल कटआउट भी मिलेगा, जो सेंटर में मौजूद है।
Samsung के इस हैंडसेट में इनहाउस चिपसेट Exynos 1380 का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 5nm पर प्रोसेस करता है। इसमें 8GB की LPDDR5 RAM और 256GB की 3.1 storage मिलेगी। यह फोन Android 13 बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा।
सैमसंग के इस हैंडसेट में 5000 mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर ग्लास पैनल मिलेगा, जो इसको प्रीमियम लुक देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हेगा।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 40 हजार रुपये के आसपास हो सकती है और इसमें कितनी रैम और स्टोरेज मिलेगी, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। अभी तक कंपनी ने कीमत को लेकर कोई संकेत शेयर नहीं किए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language