Published By: Mona Dixit | Published: Jan 12, 2023, 11:11 AM (IST)
Samsung Galaxy A14 5G को हाल में US और यूरोप में पेश किया जाएगा। कंपनी Galaxy A Series के तहत जल्द Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी एक और स्मार्टफोन Samsung Galaxy A24 5G पर काम कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट में हैंडसेट के खास स्पेसिफिकेशन जैसे कैमरा डिटेल, बैटरी और चार्जिंग स्पीड का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
GalaxyClub.nl की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A24 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस शामिल है। इस स्मार्टफोन में डेप्थ सेंसर नहीं मिलेगा। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy A Series के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं देगी। इसके अलावा, रिपोर्ट में फोन के अपकमिंग स्मार्टफोन का खुलासा नहीं हुआ है।
सैमसंग के अभी फोन की लॉन्चिंग डेट भी अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy A23 5G पहले से ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अपकमिंग स्मार्टफोन इसका सक्सेसर होगा।
अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि Galaxy A23 5G में 6.6 इंच का Full HD+ PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और डिवाइस Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 12 OS पर रन करता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा और 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें भी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है। फोन 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। Galaxy A24 5G में इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन मिलने की उम्मीद है। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।