
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 16, 2025, 04:44 PM (IST)
Samsung अपना अगला फोन Galaxy S26 Edge नहीं बनाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने ऐसा इसलिए तय किया क्योंकि S25 Edge की बिक्री ठीक से नहीं हुई। अब Samsung S26 Edge की बजाय S26 Plus वेरिएंट पर ध्यान देगी, जो अगले साल आएगा। S25 Edge इस साल आया था और यह बहुत पतला और हल्का फोन था, साथ ही इसमें हाई-एंड फीचर्स भी थे, लेकिन ग्राहकों को यह फोन उतना पसंद नहीं आया जितना उम्मीद थी। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra का केस हुआ लीक, देखने को मिली पहली झलक
Samsung ने S25 Edge के साथ बड़ा कदम उठाया था। यह फोन बहुत पतला होने के बावजूद फ्लैगशिप फीचर्स वाला था। जब iPhone Air आया तब उम्मीद थी कि Samsung अपने Ultra-slim Edge मॉडल को और बेहतर बनाएगी, लेकिन अब खबरें हैं कि कंपनी ने S26 Edge लॉन्च करने का प्लान ही रद्द कर दिया है। कोरियाई मीडिया Newspim के अनुसार, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भी बता दिया है कि Edge सीरीज आगे नहीं बढ़ेगी। S25 Edge का प्रोडक्शन सिर्फ तब तक होगा जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, इतने mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक
S25 Edge की बिक्री उम्मीद जितनी नहीं रही। Hana Investment & Securities के डेटा के मुताबिक, अगस्त तक केवल 1.31 मिलियन फोन बिके। इसके मुकाबले S25, S25 Plus और S25 Ultra की बिक्री 8.28 मिलियन, 5.05 मिलियन और 12.18 मिलियन यूनिट्स हुई, S25 Edge मई में आया यानी बाकी S सीरीज के लॉन्च के कई महीने बाद। और पढें: Samsung Galaxy S26 Pro और S26 Edge की बैटरी डिटेल ऑनलाइन लीक, जानें यहां
अब Samsung S26 Edge की जगह S26 Plus लॉन्च होगा। पहले खबर थी कि S26 Edge आएगा, लेकिन अब कंपनी ने Plus मॉडल पर काम फिर से शुरू कर दिया है। अंदाजा है कि S26 Plus, S26 Pro और S26 Ultra एक साथ लॉन्च होंगे। इस बार बेस मॉडल को S26 Pro कहा जा सकता है। जो लोग बहुत पतला फोन चाहते हैं, उनके लिए अभी सिर्फ iPhone Air ही ऑप्शन है। इस फैसले से साफ हो गया है कि Samsung फिलहाल स्लिम फ्लैगशिप Edge लाइन वापस नहीं लाएगी।