comscore

Poco M8 5G: भारत में लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए ये फीचर्स, डिस्प्ले से लेकर प्रेसेसर तक जानें सब कुछ

Poco जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M8 5G लॉन्च करने वाला है, लॉन्च से पहले ही फोन के कई फीचर्स कन्फर्म हो चुके हैं। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 02, 2026, 04:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Poco M8 5G लॉन्च करने जा रहा है, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां कन्फर्म कर दी हैं। Poco M8 5G को खासतौर पर मिड-रेंज सेगमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित HyperOS 2 के साथ बॉक्स से बाहर ही काम करेगा, जो इसे इस सेगमेंट में और भी खास बनाता है। Poco ने यह भी वादा किया है कि फोन को लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा, जो आज के समय में यूजर्स के लिए एक बड़ी बात है। news और पढें: Upcoming Smartphones in January 2026: POCO M8 5G से लेकर Realme 16 Pro+, नए साल में धमाल मचाने आ रहे ये फोन

डिस्प्ले की खासियत

डिस्प्ले की बात करें तो Poco M8 5G में 6.77 इंच का 3D कर्व्ड फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग काफी स्मूद रहेगी। कंपनी के अनुसार, इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स तक जाएगी, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आएगी। इसके अलावा डिस्प्ले में 100% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट और Wet Touch 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है यानी गीले हाथों से भी फोन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। news और पढें: POCO M8 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर होगी सेल

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर सपोर्ट

परफॉर्मेंस के मामले में Poco M8 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इस चिपसेट ने AnTuTu बेंचमार्क में 8,25,000 से ज्यादा स्कोर हासिल किया है, जो कि Poco M7 5G से लगभग 83% ज्यादा बेहतर है। फोन में 8GB फिजिकल RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Poco ने चार साल के Android अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है, साथ ही यह फोन भविष्य में Android 16 आधारित HyperOS 3 अपडेट भी मिलेगा।

डिजाइन, कैमरा और लॉन्च डिटेल्स

डिजाइन और बाकी फीचर्स की बात करें तो Poco M8 5G की मोटाई सिर्फ 7.35mm होगी और इसका वजन 178 ग्राम बताया गया है। फोन को IP66 रेटिंग और SGS MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे धूल, पानी और हल्के झटकों से सुरक्षित बनाता है। कैमरा सेक्शन में इसमें 50 मेगापिक्सल का AI-पावर्ड प्राइमरी कैमरा मिलेगा। टीजर इमेज में फोन का स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है, जिसमें दो कैमरे और LED फ्लैश मौजूद हैं। Poco M8 5G का लॉन्च 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारत में होगा और यह स्मार्टफोन Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।